Ind vs Eng: टेस्ट में इन दो खतरनाक गेंदबाजों ने विराट कोहली को 7 बार भेजा पवेलियन

खेल। लीड्स (Leeds) में भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। और इस बार भी भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) फ्लॉप रहे हैं। दरअसल पिछले काफी समय से 'आउट ऑफ फॉर्म' चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली से उनके फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वह लीड्स में बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे लेकिन इस बार भी उन्होंने निराश किया है। हर बार की तरह ही इस बार भी विराट कोहली को इंग्लैंड (England) के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James anderson) ने अपना शिकार बनाया है।
Jimmy wins the battle again 😏
— CricWick (@CricWick) August 25, 2021
A low score for India skipper Virat Kohli, who hasn't scored a half-century in his last eight Test innings 😲#ENGvIND 🏴🇮🇳pic.twitter.com/KHdZAkVpxl
वहीं एंडरसन, भारतीय कप्तान विराट कोहली को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार आउट करने की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन इस लिस्ट में काबिज थे जिन्होंने विराट कोहली को टेस्ट मैचों में कुल 7 बार आउट किया है। एंडरसन ने भी कोहली को टेस्ट में 7 बार आउट किया है।
James Anderson is on 🔥
— ICC (@ICC) August 25, 2021
He picks up his third scalp dismissing Indian skipper Virat Kohli for 7.
🇮🇳 are 21/3. #WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/AZCdNvbRbc pic.twitter.com/6oW8DCSMHp
दरअसल 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने एक चेक कवर ड्राइव खेलने की कोशिश की, लेकिन वह अपना कैच जोश बटलर को दे बैठे। इसके साथ ही इस मुकाबले के दौरान एंडरसन के नाम एक रिकॉर्ड भी जुड़ गया है। वह देश में सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन गए हैं, उन्होंने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले दो मुकाबलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले केएल राहुल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। उन्हें भी एंडरसन ने अपना शिकार बनाया।
जबकि उनके बाद आए चेतेश्वर पुजारा भी महज 1 रन ही बना पाए और आउट हो गए। पांचवें ओवर तक भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 4 रन थे। जिसके बाद विराट कोहली आए और वह भी एंडरसन की गेंद पर बटलर के हाथों कैच दे बैठे। वहीं खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 47 रन है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS