IND vs ENG: कप्तान कोहली ने बताया आखिर किन कारणों से हारा भारत

खेल। इंग्लैंड ने भारत को चेन्नई सीरीज के पहले मैच में 227 रनों से पटखनी दी है। जिसके बाद भारतीय टीम के कप्तान कोहली ने सफाई देते हुए कहा कि हमसे कई जगह चूक हुई है। उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने इंग्लैंड पर ज्यादा दबाव नहीं डाला। कप्तान कोहली ने कहा कि, 'मुझे नहीं लगता कि मैत के पहले हिस्से में हमने गेंद से उन पर जरूरी दबाव बनाया। वहीं हमें गेंदबाजी यूनिट के तौर पर नियंत्रण बनाके रखना चाहिए थे जो कि हम नहीं रख पाए।'
भारत के सामने चौथी पारी में 420 रन का लक्ष्य था, लेकिन आखिरी दिन भारत की दूसरी पारी 192 रन पर सिमट गई। कप्तान कोहली ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 72 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से बाएं हाथ के स्पिनर जैक लीच ने चार विकेट लिए।
हालांकि कप्तान कोहली ने कहा कि, 'तेज गेंदबाजों ने पहली पारी में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन हमें मेहमान टीम के रनों पर लगाम लगानी चाहिए थी। यह धीमा विकेट था और गेंदबाजों को उस तरह की मदद नहीं मिली। जिससे इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका जा सकता। ऐसा लगा कि पहले दो दिनों में विकेट से गेंदबाजों के लिए कोई खास मदद नहीं थी।'
कोहली ने इंग्लैंड की टीम के खेल की तारीफ करते कहा कि, 'इंग्लैंड ने जिस तरह का खेल दिखाया उसका श्रेय उनको मिलना चाहिए। उन्होंने बोर्ड पर बड़ा स्कोर बनाया वहीं हमारी बॉडी लैंग्वेज स्तरीय नहीं था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS