Ind vs Eng: भारत की जीत के बाद विराट कोहली ने बजाया 'बाजा', किसी ने कहा Classless तो किसी ने बताया साहसी कप्तान

खेल। ओवल टेस्ट (Oval test) जीतने के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है। दरअसल कप्तान कोहली मैदान पर खेल का पूरा लुत्फ उठाते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर कहीं उन्हें सही बताया जा रहा है तो कहीं गलत।
दरअसल इंग्लैंड की हार के बाद कोहली ने बार्मी आर्मी को टारगेट करते हुए जीता का जश्न मनाया। लेकिन वो जीत का जश्न ऐसा था जिसके बाद उन्हें कई इंग्लिश पत्रकारों, फैंस और क्रिकेट के जानकारों ने उनकी आलोचना शुरु कर दी है। बता दें कि विराट कोहली ने अपनी टीम की जीत के बाद मैदान से ही बार्मी आर्मी की ओर इशारा करते हुए ट्रम्पेट बजाने की एक्टिंग की। जिसके बाद फॉक्स क्रिकेट ने अपने ट्विटर हैंडल से विराट कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा क्लासलेस।
'Classless': World divided as Virat Kohli trolls Barmy Army after embarrassing England
— Fox Cricket (@FoxCricket) September 7, 2021
👉 https://t.co/nvULhib6hw pic.twitter.com/zO63HJRtlu
तो वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने फॉक्स क्रिकेट को जवाब देते हुए लिखा, साहसी कप्तान: विराट कोहली की टीम एक मृत खेल में जान डालती है और ऐतिहासिक जीत की कहानी के रूप में पूरा विश्व उनकी सराहना करता है।
Captain Courageous: World applauds as Virat Kohli's team brings dead game to life and scripts historic win.
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) September 7, 2021
Here fixed it for you @FoxCricket. #ENGvIND https://t.co/LivwgPcUtv
To clear up any confusion, I don't really love this. I find it weird when a top-class sportsman isn't content with winning a game, having totally outplayed the opposition, but wants to stick it to the fans too. https://t.co/s2LJi4HnuK
— Lawrence Booth (@the_topspin) September 6, 2021
इंग्लैंड के अखबार डेली मेल के क्रिकेट पत्रकार लॉरेंस बूथ ने मजाक में ट्वीट करते हुए लिखा कि मजा आ गया, उनकी टीम के खिलाड़ी विकेट का जश्न मना रहे हैं लेकिन कोहली ने इंग्लैंड के फैंस को निशाना बनाने का मौका नहीं छोड़ा।
Yes we know you want to be in the army Virat. We get the hint 🤣🤝#ENGvIND pic.twitter.com/lFCk8FCCte
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) September 6, 2021
इन सब के बाद बार्मी आर्मी भी कहां पीछे रहने वाली थी। बार्मी आर्मी ने भी ट्वीट करते हुए विराट की ट्रम्पेट बजाने की फोटो पोस्ट की। और मजाक में लिखा कि हां हम जानते हैं कि आप आर्मी में आना चाहते हैं विराट। हमें इशारा मिल गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS