Ind vs Eng 2nd Test: शार्दुल ठाकुर के बाहर होने पर इस दिग्गज ने ली चुटकी, कहा- दुखद! लॉर्ड को उनके नाम पर बने स्टेडियम में खेलने का मौका नहीं मिला

खेल। भारत और इंग्लैंड (Ind vs Eng) के बीच गुरुवार को दूसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारत को शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) के रूप में बड़ा झटका लगा। दरअसल भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। इसके बाद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने एक ट्वीट करते हुए चुटकी ली है।
दरअसल शार्दुल ठाकुर के लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर होने पर वसीम जाफर ने लिखा कि अगर शार्दुल ठाकुर लॉर्ड्स टेस्ट से चूक जाते हैं तो यह दुखद है। आखिरकार अक्सर खिलाड़ियों को उनके नाम पर बने स्टेडियम में खेलने का मौका नहीं मिलता है।
It's sad if Shardul Thakur misses the Lord's Test. Afterall not often cricketers get to play in a stadium named after them😉😅 #ENGvIND
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) August 11, 2021
बता दें कि जाफर ने ऐसा इसलिए लिखा क्योंकि सोशल मीडिया पर यूजर्स शार्दुल ठाकर को लॉर्ड शार्दुल कहकर बुलाते हैं। शार्दुल अपने करियर की शुरुआत में कई बार अच्छा प्रदर्शन करने से चूके हैं इसलिए उन्हें ट्रोलर्स लॉर्ड शार्दुल कहकर बुलाते थे। जाफर द्वार शार्दुल ठाकुर पर किया गया ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। इस पर लोग मजेदार कॉमेंट्स कर रहे हैं। वहीं एक यूजर ने लिखा, "एक साथ दो लॉर्ड नहीं रह सकते इसलिए ठाकुर बाहर हो गए।"
🤣🤣🤣 pic.twitter.com/2VQTGAvdXk
— Bharatsinh 🇮🇳 (@Bharatmay83) August 11, 2021
बता दें कोहली इंग्लैंड की परिस्थितियों में दूसरे टेस्ट में भी चार तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकते हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि शार्दुल ठाकुर की जगह इशांत शर्मा या उमेश यादव में से किसी एक को मौका मिल सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS