Ireland के खिलाफ टी20 में बुमराह की जोरदार वापसी, भारत ने पहला मुकाबला अपने नाम किया

IND Vs IRE: भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में भारत (India) ने पहला मैच डकवर्थ लुईस नियम (Duckworth Lewis rule) के तहत 2 रनों से जीत लिया। भारत की जीत के बाद कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपनी खुशी जाहिर की। इसके साथ ही बुमराह ने जीत के बाद अपनी वापसी को लेकर खुलाशा किया। बुमराह ने कहा कि उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में इतने सेशन किए कि उन्हें ऐसा महसूस ही नहीं हो रहा है कि उन्होंने कुछ मिस किया है। उन्होंने कहा कि बहुत अच्छा लग रहा था जब मैंने एनसीए (NCA) में इतने सेशन किए।
बुमराह ने की शानदार वापसी
भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही इस टी20 श्रृंखला (T20 series) में सबका ध्यान बुमराह के वापसी पर थी। इसका मुख्य कारण है जसप्रीत बुमराह ने करीब 11 महीने के बाद भारतीय टीम में वापसी की है। बुमराह ने वापसी के बाद पहले ही अंतर्राष्ट्रीय मैच (International Match) में शानदार प्रदर्शन किया और इस मैच में मैन ऑफ द मैच (Man of the Match) का खिताब अपने नाम किया। इस दौरान बुमराह ने 4 ओवर में मात्र 24 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया। बता दें कि बुमराह के पहली ही गेंद पर चौका लगाकर स्वागत किया गया। लेकिन इसके बाद भारतीय तेज गेंदबाज ने अगली ही गेंद पर जोरदार वापसी करते हुए आयरलैंड की उम्मीदों तार-तार कर दिया। लगातार दो डॉट गेंदों के बाद, बुमराह ने वापसी करते हुए पहले ही ओवर में 2 विकेट अपने नाम किया।
रिंकू सिंह का सपना हुआ सच
भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) को आयरलैंड में होने वाली टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में पहली बार जगह मिली है। रिंकू सिंह को भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने भारतीय कैप देकर टी20 में डेब्यू का मौका दिया। इस मैच के दौरान रिंकू सिंह के अलावा आयरलैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले में तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने भी अपना डेब्यू किया। बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा भी काफी समय से चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं।
Also Read: India vs Ireland: पहला टी20 मुकाबला आज, बुमराह पर रहेंगी सबकी निगाहें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS