IND vs IRE: तीसरे टी20 में क्लीन स्वीप करना चाहेगा भारत, हो सकते हैं कई बदलाव

IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ भारत आज यानी बुधवार को अपना आखिरी मुकाबला खेलेगा। यह श्रृंखला पहले ही भारत अपनी झोली में डाल चुका है। अब तीसरे टी20 में जसप्रीत बुमराह एंड कंपनी का सामना आयरलैंड से होगा, जिसमें भारतीय टीम में कई बदलाव हो सकते हैं। पहले दो टी20 में भारतीय क्रिकेट टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसलिए भारतीय टीम तीसरे टी20 में उन खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगी, जिन्हें दो मैचों में टीम में मौका नहीं मिला है। हालांकि, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लंबी चोट के बाद वापस आ गए हैं, इन पर मुख्य कोच सितांशु कोटक ने अधिक समय देने का संकेत दिया है। अपनी वापसी के बाद से जसप्रीत बुमराह ने चार स्पैल फेंके हैं, जिसमें बुमराह महज 4.87 की इकोनॉमी से 4 विकेट हासिल किए हैं। जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाली टीम इंडिया जहां तीसरा टी20 जीतकर आयरलैंड का सूपड़ा साफ करना चाहेगी, वहीं मेजबान टीम की नजरें अपनी साख बचाने पर रहेंगी।
भारतीय टीम में हो सकते हैं 3 बदलाव
आयरलैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में भारतीय टीम के 29 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा को डेब्यू का मौका मिल सकता है। जितेश टीम में संजू सैमसन की जगह ले सकते हैं। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर की जगह शाहबाज अहमद को अंतिम ग्यारह में शामिल किया जा सकता है। तेज गेंदबाजी विभाग में भी एक बदलाव हो सकता है, जहां प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप सिंह में से किसी एक को आराम देकर मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है। वहीं बल्लेबाजी की बात की जाय तो तिलक वर्मा का प्रदर्शन अब तक कोई खास नहीं रहा है। वह इस मौके का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। इसी तरह यशस्वी जयसवाल भी अब तक असफल रहे हैं और सुधार करने की कोशिश करेंगे।
ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शाहबाज अहमद, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार
Also Read: Ireland के खिलाफ टी20 में बुमराह की जोरदार वापसी, भारत ने पहला मुकाबला अपने नाम किया
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS