IND vs NZ: इस दिग्गज ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल, वेंकटेश अय्यर के इस्तेमाल को बताया गलत

IND vs NZ: इस दिग्गज ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर उठाए सवाल, वेंकटेश अय्यर के इस्तेमाल को बताया गलत
X
भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवालिया निशान लगाए हैं।

खेल। भारतीय बोर्ड (BCCI) ने टी20 क्रिकेट टीम का नया फुल टाइम कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को बनाया है। बुधवार को न्यूजीलैंड (new Zealand) के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में जीत के साथ उन्होंने अपने नए सफर की शुरुआत की है। जयपुर (Jaipur) के सवाई मान सिंह (Sawai Mansingh Stadium) में खेले गए मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। लेकिन इन सब के बावजूद भारत के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने रोहित शर्मा की कप्तानी पर सवालिया निशान लगाए हैं।

दरअसल आकाश चोपड़ा ने रोहित की सोच और रणनीति पर सवाल खड़े किए हैं। बता दें कि वेंकटेश अय्यर का इस्तेमाल भारतीय टीम ने जिस तरह से किया वो पूर्व क्रिकेटर को बिलकुल भी पसंद नहीं आ रही है। वहीं वेंकटेश अय्यर का ये पहला इंटरनेशनल मैच था।

रोहित शर्मा ने की कई गलतियां

बता दें कि अय्यर को हार्दिक पांड्या की जगह ऑलराउंडर के तौर पर मौका दिया गया है। वह बल्लेबाजी के साथ ही गेंदबाजी में भी निपुण हैं। आकाश चोपड़ा ने अपने यू ट्यूब चैनल पर कहा कि अय्यर को तेज गेंदबाज ऑलराउंडर के तौर पर लाया गया है। लेकिन उनसे गेंदबाजी नहीं कराई गई। साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने कहा था कि तेज गेंदबाज ऑलराउंडर की जरुरत है इसलिए अय्यर को छठे नंबर पर उतारा गया। लेकिन बावजूद उनसे गेंदबाजी ही नहीं करवाई। इसलिए मैं कहूंगा कि रोहित ने कई गलतियां की।

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि रोहित कप्तान के रूम में अय्यर का बतौर गेंदबाज इस्तेमाल कर सकते थे। उन्होंने कहा कि जब दीपक चाहर और सिराज का दिन अच्छा नहीं था तो वह अय्यर से गेंदबाजी करा सकते थे।

IPL में अय्यर का प्रदर्शन काबिले तारीफ

गौरतलब है कि अय्यर ने आईपीएल 2021 में केकेआर की तरफ से खेला था। ये उनका पहला सीजन था जिसमें उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने 10 मुकाबलों में 370 रन बनाए थे। जबकि तीन विकेट भी अपने नाम किए थे।

Tags

Next Story