IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मैच, जानें कहां देखें लाइव टेलीकास्ट और स्ट्रीमिंग

खेल। कुछ ही देर में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) की टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला खेला जाएगा। वर्ल्डकप में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा इसलिए भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मुकाबले के जरिए अपनी लय में वापस आना चाहेगी। वहीं न्यूजीलैंड को विश्व कप (World Cup) के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से हार का सामना करना पड़ा था। जिस कारण अब वह इस मुकाबले को जीत कर फाइनल में मिली हार को भुलाना चाहेगी।
वहीं अगर आप भी इन दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो यहां जाने लाइव टेलिकास्ट कहां देखें?
कब और कहां खेला जाएगा पहला टी20 मुकाबला ?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले का टॉस शाम 6.30 बजे होगा, जबकि खेल का प्रारंभ 7 बजे से शुरु होगा।
कहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के इंग्लिश, हिन्दी के साथ कई भाषाओं के चैनल पर किया जाएगा। इसलिए आप अपनी भाषा के अनुसार किसी भी चैनल पर इसका लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं।
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग?
वहीं अगर आप ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के जरिए मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको डिजनी प्लस हॉटस्टार एप पर लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और हर्षल पटेल।
न्यूजीलैंड टीम- मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, टिम सीफर्ट, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, मिशेल सेंटनर, जेम्स नीशम, टिम साउथी (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी और ट्रेंट बोल्ट।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS