IND vs NZ: अश्विन ने एक दशक के इन दिग्गज गेंदबाजों को छोड़ा पीछे, इस मामले में टॉप पर हैं काबिज

खेल। भारत के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का नाम आते ही दुनिया के बड़े से बड़ा बल्लेबाज उनकी गेंदबाजी का सामना करने से घबराता है। हर कोई उनकी गेंदबाजी का मुरीद है। अश्विन ने अपने करियर में अधिकतर मैच टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में खेले हैं। अपने टेस्ट करियर में अभी तक उन्होंने 413 विकेट चटकाए हैं। वहीं एक दशक की बात की जाए तो, उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।
दरअसल आर अश्विन भारत की ओर से घरेलू मैदान और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले एकलौते गेंदबाज हैं। पिछले 10 सालों में भारतीय ऑफ स्पिनर ने भारत में 44 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए सबसे ज्यादा 264 विेकेट झटके हैं। वहीं कानपुर में खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भारतीय टीम की ओर से अश्विन ही एकमात्र गेंदबाज हैं जिन्हें सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने का अनुभव है। इस कारण इस मुकाबले में सभी की निगाहें उन पर होंगी।
स्टुअर्ड ब्रॉड और एंडरनसन के नाम भी कीर्तिमान
हालांकि, अश्विन के बाद घेरेलू मैदान में दूसरे नंबर पर ज्यादा विकेट अपने नाम करने खिलाड़ी इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) हैं। उन्होंने 61 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 253 विकेट लिए हैं। जबकि तीसरे नंबर पर भी इंग्लैंड के ही जेम्स एंडरसन (James Anderson) हैं। जिन्होंने 56 टेस्ट में 238 विकेट चटकाए हैं।
अश्विन के पास नंबर वन बनने का मौका
वहीं घरेलू जमीन और विदेशी जमीन में खेले जाने वाले टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो अश्विन दुनिया के तीसरे गेंदबाज हैं। 10 साल में अश्विन ने कुल 76 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 391 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि उनसे पहले जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड, इंग्लैंड के दोनों गेंदबाज नंबर वन पर हैं। दोनों ही गेंदबाजों के नाम 392 विकेट दर्ज है। ऐसे में अश्विन के पास सुनहरा मौका है कि वो इन दोनों अंग्रेजी गेंदबाजों को पूछे छोड़ते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट चटकाए और टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन गेंदबाज बन जाएं।
इसके साथ ही अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अपने करियर के दस साल पूरे कर चुके हैं। उन्होंने 6 नवंबर 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था।
9 विकेट लेते ही छोड़ देंगे कई गेंदबाजों को पीछे
अगर अश्विन कीवी टीम के खिलाफ कानपुर टेस्ट में 9 विकेट अपने नाम कर लेते हैं तो वह 3 बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ देंगे। इस दौरान सबसे पहले वसीम अकरम, जिन्होंने 414 विकेट लेिए हैं उन्हें पीछे छोड़ेंगे। दूसरे नंबर पर हरभजन सिंह जिनके नाम 417 विकेट हैं। इन दोनों ही गेंदबाजों का रिकॉर्ड अश्विन जल्दी ही तोड़ देंगे। इन दोनों के रिकॉर्ड तक पहुंचने के लिए अश्विन को महज 5 विकेट की दरकार है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS