IND vs NZ: भारत ने किया सीरीज पर कब्जा, युवा खिलाड़ियों पर रहेगा कोलकाता मुकाबले का दारोमदार !

खेल। पहले जयपुर (Jaipur) और फिर रांची (Ranchi) में एकबार फिर से भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को धूल चटा दी है। रांची में दमदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम ने सीरीज पर कब्जा कर लिया है। 3 मैचों की इस टी20 सीरीज में भारत ने 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। वहीं अब तीसरे और आखिरी मुकाबले में रोहित की सेना कीवी खिलाड़ियों का सूपड़ा साफ करने के इरादे से उतरेगी।
WHAT. A. WIN! 👏 👏#TeamIndia secure a 7⃣-wicket victory in the 2nd T20I against New Zealand & take an unassailable lead in the series. 👍 👍 #INDvNZ @Paytm
— BCCI (@BCCI) November 19, 2021
Scorecard ▶️ https://t.co/9m3WflcL1Y pic.twitter.com/ttqjgFE6mP
टी20 वर्ल्डकप (T20 World Cup) में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम इस सीरीज में जीतना काफी अहम था। पहले मुकाबले में जहां टीम इंडिया को लक्ष्य हासिल करने के लिए 165 रन बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी तो वहीं रांची में ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और राहुल (KL Rhaul) ने दमदार प्रदर्शन करते हुए 154 रनों के लक्ष्य को आसानी से पार पा लिया। बतौर कोच राहुल द्रविड़ का ये पहला मुकाबला था, इसलिए इस मुकाबले को जीतना भारतीय टीम के लिए और ज्यादा अहम हो जाता है।
कीवी टीम की शुरुआत बेहतरीन
हालांकि, न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी बेहतर रही। कीवी टीम के शुरुआती बल्लेबाजों ने पहले 10 ओवरों में 2 विकेट खोकर 84 रन बना लिए थे। इस दौरान गुप्टिल और ग्लेन फिलिप्स की तेज पारियां भी शामिल हैं।
तेजी से बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही कीवी टीम को भारतीय जाबजों ने महज 153 रनों पर ही रोक दिया। वहीं कीवी टीम के गेंजबाज किसी तरह का कोई कमाल नहीं दिखा पाए। वह भारतीय ओपनर रोहित शर्मा और राहुल को रोकने में सक्षम नहीं थे।
फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले आखिरी मुकाबले में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की बात कही जा रही है। ऐसे में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS