IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला आज, जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन

खेल। भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को पहले मुकाबले में हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। रांची में होने वाले दूसरे मुकाबले में भी अगर भारतीय टीम जीत जाती है तो वह सीरीज को 2-0 से अपने कब्जे में कर लेगी। लेकिन न्यूजीलैंड जैसी टीम से पार पाना इतना आसान भी नहीं होगा, मेहमान टीम पहले मुकाबले में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। वहीं ये मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा।
पिच और मौसम रिपोर्ट
रांची में ओस एक अहम भूमिका निभाएगी। ऐसे में दोनों टीमों के लिए टॉस जीतना अहम होगा। इस स्टेडियम में 4 साल के अंतराल पर अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबला खेला जाएगा। बता दें कि, जेएससीए स्टेडियम में आखिरी अंतर्राष्ट्रीय टी20 मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 अक्टूबर 2017 को खेला गया था। रांची की पिच शुरु के ओवरों में तेज गेंदबाज को मदद देगी। इसलिए ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी भारतीय बल्लेबाजो को परेशान कर सकते हैं।
मध्यक्रम के बल्लेबाज फॉर्म में होने चाहिए
वहीं भारत की तरफ से उसके मध्यक्रम के बल्लेबाज फॉर्म में होने चाहिए। पहले मुकाबले में सूर्यकुमार यादव ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर 165 रनों बनाए थे। एक बार फिर मध्यक्रम को बेहतर प्रदर्शन करने की जरुरत होगी।
इसके साथ ही पहले मुकाबले में भारतीय टीम को मिली जीत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी प्रारूपों में लगातार सात हार के क्रम को भी तोड़ दिया है। इसके साथ ही रोहित रांची में ही सीरीज जीतना चाहेंगे, वहीं कोलकाता में आखिरी मुकाबले में युवा खिलाड़ियों को मौका दिए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार।
न्यूजीलैंड- मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), टिम सेफर्ट, जेम्स नीशाम, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS