IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी T20 मुकाबला कल, ईडन गार्डन्स में मैच देखने पहुंच सकती हैं CM ममता बनर्जी

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी T20 मुकाबला कल, ईडन गार्डन्स में मैच देखने पहुंच सकती हैं CM ममता बनर्जी
X
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 21 नवंबर यानी कल ईडन गार्डन्स (Eden Garden) में खेला जाएगा।

खेल। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच तीसरा टी20 मुकाबला 21 नवंबर यानी कल ईडन गार्डन्स (Eden Garden) में खेला जाएगा। ईडन गार्डन्स शुरुआत से ही दर्शकों के उत्साह और जोश के लिए जाना जाता है। मुकाबलों के दौरान भारी मात्रा में इस मैदान पर लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। आखिरी T20 मुकाबले को लेकर मैदान में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए हैं।

कोरोना के चलते इस बार ईडन गार्डन्स पर दर्शकों पहले के मुताबिक कम रहेगी। पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मुकाबले को देखने के लिए मैदान पर 70 फीसदी दर्शकों को आने की मंजूरी दी है। इस बार क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) की ओर से कोरोना को मध्यनजर रखते हुए। दर्शकों के लिए सैनिटाइजर और मास्क का विशेष प्रबंध किया गया है। साथ ही उचित दूरी के साथ सभी दर्शकों को बैठाया जाएगा।

सीएबी एवं राज्य सरकार की एक बैठक में हर मुकाबले की तरह दर्शकों के उत्साह और मनोरंजन के लिए विशेष लेजर शो के आयोजन करने की बात चल रही है। बता दें कि इस आखिरी मुकाबले के लिए अतिथि के तौर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को आमंत्रित किया गया है। लेकिन अभी यह कह पाना मुश्किल है की वह इस मुकाबले में शामिल होंगी या नहीं। होटल से ईडन गार्डन्स तक आने के लिए खिलाड़ियों के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है। सभी खिलाड़ियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।

दूसरी पारी में ड्यू फैक्टर करेगा गेंदबाजों के लिए मुश्किलें पैदा

कोलकाता में इन दिनों हल्की ठंड पड़ने लगी है। जिसके चलते शाम के समय वहां हल्की धुंध भी छा रही है। अगर पिच की बात की जाए तो दूसरी पारी में गेंदबाजों के लिए ड्यू फैक्टर मुश्किलें पैदा कर सकता है। ईडन गार्डन्स पर आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला नवंबर साल 2019 में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया था, जो डे-नाइट टेस्ट मुकाबला था।

Tags

Next Story