अश्विन के एक ट्वीट के बाद वेरीफाई हुआ Ajaz Patel का ट्विटर अकाउंट, बढ़े हजारों फॉलोअर्स

खेल। भारतीय दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) के एक ट्वीट करने से न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल का ट्विटर अकाउंट वेरीफाई (verified Twitter account) हो गया है। इस ट्वीट के किए जाने के बाद एजाज पटेल (Ajaz Patel) के एक ही दिन में हजारों से भी ज्यादा फॉलोअर्स (Followers) बढ़ गए हैं। भारत के खिलाफ खेले गए सीरीज के दूसरा मुकाबला एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पहली पारी में भारत के सभी 10 विकेट लिए थे। एजाज पटेल के इंस्टाग्राम अकाउंट की बात करें तो पहले वह पहले से ही वेरिफाइड था, लेकिन अब उनका ट्विटर अकाउंट भी वेरिफाइड हो गया है।
एजाज पटेल का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड
मुंबई टेस्ट मुकाबले के बाद अश्विन ने एजाज पटेल को टैग कर एक ट्वीट किया। जिसमे अश्विन ने लिखा, 'प्रिय वेरिफाइड ट्विटर, एक पारी में 10 विकेट चटकाने वाला खिलाड़ी कम से कम वेरिफाइड अकाउंट का तो हकदार है।' अश्विन के द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद एजाज पटेल का ट्विटर अकाउंट वेरिफाइड हो गया। जहां एजाज पटेल के 5000+ फॉलोअर्स थे, अब बढ़कर करीबन 20 हजार तक पहुंच गाएं हैं। इसके लिए अश्विन ने ट्विटर वेरिफाइड होने पर शुक्रिया भी कहा है।
Dear @verified , a ten wicket bag in an innings definitely deserves to be verified here! 😂 @AjazP
— Ashwin 🇮🇳 (@ashwinravi99) December 6, 2021
बता दें कि, मुंबई में खेले गए सीरीज के दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कीवियों पर बड़े अंतर 372 रनों से जीत दर्ज की साथ ही 1-0 से सीरीज भी अपने नाम की है। अश्विन ने अपने घर पर टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 300 टेस्ट विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी बना लिया है। आर अश्विन से पहलेअनिल कुंबले इकलौते ऐसे भारतीय गेंदबाज थे जिन्होंने अपने घर में खेलते हुए यह रिकॉर्ड अपने नाम किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS