IND vs NZ: पहले T20 मुकाबले में भारत की जीत के पीछे हैं ये 4 खिलाड़ी, शानदार प्रदर्शन की बदौलत कीवियों को चटाई धूल

खेल। भारत और न्यूजीलैंड (IND VS NZ) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हराकर जीत दर्ज की। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम के सामने 6 विकेट के नुकसान पर 166 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम (Indian Team) ने 4 विकेट के नुकसान पर 19.4 ओवर में लक्ष्य को पूरा कर लिया। इस मुकाबले में 4 भारतीय खिलाड़ियों की अहम भूमिका रही आइए जाने कौन हैं वह खिलाड़ी।
इन 4 खिलाड़ियों का रहा था शानदार प्रदर्शन
1. भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम के शानदार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने इस मुकाबले में अपने 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट झटके।
2. रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने इस मुकाबले में एक अहम मौके पर भारतीय टीम को विकेट निकलवा कर दी। इस दौरान अश्विन ने अपने एक ही ओवर में 2 विकेट चटकाते हुए भारत की मैच में वापसी कराई। रविचंद्रन अश्विन ने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए।
3. रोहित शर्मा
भारतीय टी 20 टीम के नए कप्तान बने रोहित शर्मा इस मुकाबले में अपने पुराने अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए। इस दौरान रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली जिसमे उन्होंने 5 चौके और 3 लंबे छक्के जड़े। रोहित शर्मा शुरुआत से ही कीवी गेंदबाजों पर भारी पड़े थे।
4. सूर्यकुमार यादव
केएल राहुल के आउट हो जाने के बाद सूर्यकुमार यादव ने जो शानदार पारी खेली वह देखने लायक थी। इस दौरान उन्होंने 40 गेंदों में 62 रन बनाए जिसमे 6 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। इसी के साथ सूर्यकुमार यादव ने टी 20 अंतरराष्ट्रीय में अपना तीसरा अर्धशतक भी जड़ दिया है। मुकाबले के बाद सूर्यकुमार यादव को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ दी मैच' भी चुना गया।
बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच अगला टी20 मुकाबला 19 नवंबर यानी कल खेला जाएगा और तीसरा मुकाबला 21 नवंबर को खेला जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS