IND vs NZ: जडेजा ने रविंद्र को किया पहली बार आउट, लोगों ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया

IND vs NZ: जडेजा ने रविंद्र को किया पहली बार आउट,  लोगों ने सोशल मीडिया पर दी प्रतिक्रिया
X
सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम ने दूसरे सेशन में शानदार प्रदर्शन वापसी की। मुकाबले के दूसरे सेशन में भारत ने न्यूजीलैंड के 4 खिलाड़ियों को आउट किया। जडेजा ने टी ब्रेक से पहले न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिराया।

खेल। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क (Green Park) में खेला जा रहा है। सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम (Indian Team) ने दूसरे सेशन में शानदार प्रदर्शन वापसी की। मुकाबले के दूसरे सेशन में भारत ने न्यूजीलैंड (New Zealand) के 4 खिलाड़ियों को आउट किया। जडेजा ने टी ब्रेक से पहले न्यूजीलैंड का छठा विकेट गिराया।

दरअसल, कानपुर टेस्ट के तीसरे दिन जब टीम इंडिया की गेंदबाजी चल रही थी। उस समय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को गेंदबाजी करने के लिए बुलाया। न्यूजीलैंड की पारी के 111 वें ओवर में रवींद्र जडेजा गेंदबाजी करते हुए रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) को आउट कर दिया। रविंद्र के इस विकेट लिए जाने पर लोगों ने ट्विटर पर मजेदार कमेंट और मीम्स शेयर किए हैं।

रचिन रविंद्र का कनेक्शन है भारतीय पूर्व बल्लेबाजों से

आपको बता दें कि, रवींद्र के नाम के पीछे भारतीय कनेक्शन हैं। रचिन रविंद्र के पिता भारतीय दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बड़े फैन थे। जिसके बाद उन्होंने अपने बेटे का नाम इन दोनों खिलाड़ियों के नाम को मिला रचिन रखा था।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इस मैच में नामों को लेकर बड़ा ही उलटफेर देखने को मिल रहा है। अगर दोनों टीमों की बात की जाए तो दोनों ही टीमों में 2 एक जैसे नाम और सरनेम वाले खिलाड़ी मौजूद हैं। दोनों टीम में रवींद्र नाम के खिलाड़ी खेल रहे हैं, साथ ही पटेल सरनेम के खिलाड़ी भी हैं। भारत में अक्षर पटेल और न्यूजीलैंड में एजाज पटेल हैं।

Tags

Next Story