IND vs NZ: Team India के लिए 'हलाल मीट' परोसे जाने पर मचा हंगामा, सोशल मीडिया के जरिए BCCI पर फूटा गुस्सा

खेल। 25 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क (Green Park International Stadium) में पहला टेस्ट मुकाबला खेला जाएगा। दो मैचों की इस सीरीज से पहले ही बीसीसीआई (BCCI) को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल कानपुर टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के नए डाइट प्लान को लेकर हंगामा हो गया है। भारतीय क्रिकेटर्स के लिए कथित तौर पर केवल हलाला सर्टिफाइड मीट खाने को अनिवार्य करने के बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा शुरु हो गया है।
ट्विटर पर #BCCI_Promotes_Halal नाम से ट्रेंड कर रहा है। इसमें बीसीसीआई को खरी खोटी सुनाई जा रही है। बता दें कि दो दिन पहले चर्चा थी कि भारतीय बोर्ड ने भारतीय खिलाड़ियों के लिए नया डाइट प्लान तैयार किया है इस प्लान के तहत खिलाड़ियों को सख्ती से उस बात को मानना होगा। जिसमें मांस को खाने की बात कही गई है।
एक हिंदी वेबसाइट के अनुसार खिलाड़ियों को किसी भी तरह से पॉर्क और बीफ खाने की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे उनके फिटनेस पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। वहीं अगर मीट खाना है तो वे केवल हलाल सर्टिफाइड मीट ही खा सकते हैं। इसके अलावा किसी और तरह का मीट नहीं खा सकते।
ट्रोलर्स के निशाने पर भारतीय बोर्ड
BCCI must remember that the board is being established in Hindustan not Pakistan.#BCCI_Promotes_Halal
— Gaurav Goel (@goelgauravbjp) November 23, 2021
We have asked BCCI the benefits of Halal (Took) meat over Hygienic meat!! We are also interested in knowing the father of this diet plan.#BCCI_Promotes_Halal pic.twitter.com/AshRD4FyzL
— Kiran Aradhya (@nagasadu) November 23, 2021
सोशल मीडिया पर भारतीय बोर्ड पर हलाल सर्टिफाइड खाने को प्रमोट करने का आरोप लगा रहा है। कई ट्विटर अकाउंट्स से लगातार इस बारे में बीसीसीआई को ट्रोल किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS