क्या आपने देखा इन तीन क्रिकेटर्स का नागिन डांस?, Video हो रहा वायरल

खेल। न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ कानपुर टेस्ट (Kanpur test) में अपने डेब्यू टेस्ट को ड्रीम डेब्यू बनाने वाले श्रेयर अय्यर (Shreyas Iyer) सेंचुरी लगाकर सुर्खियों में आ गए हैं। उनके प्रदर्शन की हर जगह तारीफ हो रही है। लेकिन सिर्फ आतिशी पारी के कारण ही नहीं बल्कि अय्यर की एक और काम के लिए भी काफी चर्चा हो रही है।
दरअसल अय्यर का टी20 कप्तान रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर के साथ एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ये तीनों क्रिकेटर होटल के कमरे में नागिन डांस करते नजर आ रहे हैं। बता दें कि अय्यर आगे खड़े हैं जबकि रोहित शर्मा और ठाकुर उनके पीछे खड़े होकर स्टेप्स को फॉलो कर रहे हैं। ये तीनों खिलाड़ी काफी जबरदस्त तरीके से परफॉर्म कर रहे हैं।
इस वीडियो को रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जो कि देखते ही देखते वायरल हो रहा है। लोगों को ये वीडियो इतना पसंद आ रहा है कि हर कोई इस पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहा है।
गौरतलब है कि कानपुर टेस्ट के लिए रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। टी20 सीरीज अपने कब्जे में करने के बाद से ही उनकी कप्तानी को काफी सराहा जा रहा है। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ अय्यर ने 171 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। इसके साथ ही वह डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले 16वें भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS