Video: Ashwin की गेंद को बल्लेबाज ने किया अनोखे अंदाज में डिफेंस, फिर भी हो गया क्लीन बोल्ड

खेल। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium) में खेला गया भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ हो गया। इस मुकाबले में कीवी टीम की डिफेंस तकनीक काबिले तारीफ रही। कानपुर की मुश्किल पिच पर मेहमान टीम का डिफेंस जबर्दस्त रहा। इस मुकाबले में कीवी टीम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में न्यूजीलैंट टीम में एक बल्लेबाज ऐसा भी था जिसने खुद को आउट होने से बचाने के लिए कमाल का डिफेंस शॉट खेला। लेकिन फिर भी वो आउट हो गया। बता दें कि वो बल्लेबाज और कोई नहीं बल्कि टॉम ब्लंडेल (Tom Blundell) हैं जिन्होंने इस तरह से अपना विकेट गंवाया की हर कोई हैरान रह गया।
दरअसल कीवी टीम की पारी के दौरान 79वें ओवर में टॉम ब्लंडेल अश्विन की गेंद पर बुरी तरह बोल्ड हुए। उन्हें जब अश्विन ने गेंद की तो उन्होंने फुट डिफेंस किया लेकिन गेंद उनके बल्ले से लगकर क्रीज पर मौजूद पैर पर लगे निशानों पर पड़ी और उसके बाद विकेट में जा घुसी। उस समय तो खुद टॉम को भी यकीन नहीं हुआ, वो भी हक्के बक्के रह गए। और सिर्फ टॉम ही क्यों कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर भी इस दृश्य को देखकर हैरान रह गए। हालांकि, टॉम ब्लंडेल न्यूजीलैंड टीम के लिए काफी महंगे रहे उन्होंने 38 गेंदों में महज 2 रन ही बनाए।
Blundell got out in a unlucky way#INDvsNZTestSeries #NZvsIND #INDvsNZ pic.twitter.com/Uost5WLnlO
— WORLD TEST CHAMPIONSHIP NEWS (@RISHItweets123) November 29, 2021
गौरतलब है कि टॉम ब्लंडेल से पहले कीवी ओपनर विल यंग भी बदकिस्मती से पवेलियन लौटे। उन्हें भी अश्विन ने अपना शिकार बनाया। यंग ने रिव्यू लेने में 1 सेकंड की देरी कर दी और उन्हें पलेवियन लौटना पड़ा।
कानपुर टेस्ट ड्रॉ हुआ
फिलहाल पांचवें और आखिरी दिन भारत को जीत नसीब होते-होते रह गई। दरअसल न्यूजीलैंड की बेहतर डिफेंस भारतीय टीम पर भारी पड़ गई। भारत के पास बहुत अच्छा मौका था कि वो कानपुर टेस्ट जीत कर सीरीज में बढ़त बना ले लेकिन हुआ बिल्कुल इसके उल्ट। कीवी टीम के आखिरी विकेट को लेने में भारतीय टीम असफल रही जिस कारण उसके हाथ से पहला टेस्ट निकल गया। वहीं मेहमान टीम की तरह से ओपनर टॉम लैथम (Tom Latham) ने बेहतरीन फिफ्टी बनाई, जबकि विलियम समरविले ने 36 और कप्तान विलियमसन ने 24 रनों की पारी खेली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS