IND vs NZ: जिस दिग्गज से मिली श्रेयस अय्यर को डेब्यू कैप, उन्हीं के रिकॉर्ड को तोड़ रचा नया कीर्तिमान

खेल। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green Park Stadium, Kanpur) में खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच पहले टेस्ट में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सबको चौंकाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का ये पहला डेब्यू मैच है। इस मुकाबले में अय्यर ने पहली टेस्ट में फिफ्टी बनाकर भारतीय दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
ICYMI - Dream Start: Shreyas Iyer's impressive century on debut.
— BCCI (@BCCI) November 26, 2021
WATCH 👉https://t.co/8vPIQUfgXJ #INDvNZ @Paytm @ShreyasIyer15 pic.twitter.com/OWpvh8FnbG
वहीं अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में शानदार पारी खेलते हुए सुनील गावस्कर को ही पीछे छोड़ दिया। बता दें कि 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ गावस्कर ने अपने डेब्यू मुकाबले में पहली पारी में 65 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। साथ ही अय्यर ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 75 रन बनाकर भी नाबाद रहे। वहीं दूसरा दिन शुरु होते ही अपने डेब्यू टेस्ट मैच में अय्यर ने 171 गेंदों पर 105 रनों की उम्दा पारी खेली।
🎥 A moment to cherish for @ShreyasIyer15 as he receives his #TeamIndia Test cap from Sunil Gavaskar - one of the best to have ever graced the game. 👏 👏#INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/kPwVKNOkfu
— BCCI (@BCCI) November 25, 2021
श्रेयस अय्यर को सुनील गावस्कर ने ही अपने हाथों से डेब्यू कैप सौंपी थी। उस समय उन्हें भी नहीं पता था कि जिसे वह डेब्यू कैप दे रहे हैं वही बल्लेबाज उनका रिकॉर्ड तोड़ कर नया कीर्तिमान रचेगा। अय्यर ने टीम इंडिया की पारी उस समय संभाली जब एक-एक करके टीम के 4 बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे और भारतीय टीम मुश्किल में थी। अय्यर ही थे जिन्होंने टीम का संकटमोचन बनते हुए भारतीय टीम को मुश्किल से उबारा। क्रीज पर उनका साथ टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने निभाया। अय्यर के साथ मिलकर जडेजा ने बेहतरीन साझेदारी करते हुए 112 गेंदों पर अपना अर्धशतक बनाया। हालांकि, वो मेहमान टीम के गेंदबाज टिम साउदी की बॉल पर बोल्ड हो गए। अय्यर के फैंस दूसरे दिन उनके अच्छी बल्लेबाजी की उम्मीद लगाए हुए थे तो 27 साल के इस बल्लेबाज ने भी अपने फैंस को निराश ना करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS