IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव की फॉर्म से प्रभावित हुए इरफान पठान, बताया- 360 डिग्री वाला खिलाड़ी

IND vs NZ: सूर्यकुमार यादव की फॉर्म से प्रभावित हुए इरफान पठान, बताया- 360 डिग्री वाला खिलाड़ी
X
भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजी को लेकर उनकी तारीफ की है।

खेल। भारतीय पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) की बल्लेबाजी को लेकर उनकी तारीफ की है। इरफान पठान का मानना है कि सूर्यकुमार यादव ने अपनी इस शानदार बल्लेबाजी से उन लोगों को करारा जवाब दिया है, जो उनकी आलोचना कर रहे थे। इरफान का मानना है कि सूर्यकुमार यादव आने वाले समय में मैदान के चारों ओर शॉट लगाने में कामयाब होंगे। 360-डिग्री खिलाड़ी के नाम से जाना जाएगा। उम्मीद है कि सूर्यकुमार यादव आगले टी-20 विश्व कप तक एक बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं

सूर्यकुमार यादव ने खेली न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार पारी

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए टी-20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 40 गेंदों पर 62 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

सूर्यकुमार की बल्लेबाजी से प्रभावित हुए पूर्व क्रिकेटर

सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी को देखते हुए पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने खुशी जताई है। इरफान पठान का मानना है कि "सूर्यकुमार यादव शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। मुझे लगता है कि सूर्यकुमार को टी-20 विश्व कप में बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका दिया जाना चाहिए था। मेरे मुताबिक, सूर्यकुमार एक शानदार बल्लेबाज हैं।

बातचीत के दौरान बोले इरफान पठान

मीडिया से बातचीत के दौरान इरफान पठान ने कहा कि टी-20 विश्व कप 2022 होने में अभी समय है, अगले विश्व कप होने से पहले भारतीय टीम को बहुत मुकाबले खेलने हैं। लेकिन सूर्यकुमार ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से भविष्य के लिए अच्छे संकेत दिए हैं। दुर्भाग्य से वह टी20 विश्व कप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए और उन्हें फिर ज्यादा मौके भी नहीं दिए गए। सूर्यकुमार यादव एक शानदार बल्लेबाज हैं, उन्होंने आईपीएल में भी अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया था।

Tags

Next Story