IND vs NZ: भारत के खिलाफ T20 सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे कप्तान विलियमसन, ये है वजह

खेल। न्यूजीलैंड टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने भारत के खिलाफ 17 नवंबर को खेले जाने वाली टी20 सीरीज में हिस्सा लेने से मना कर दिया है। इसकी वजह विलियमसन का भारत के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज पर फोकस करना है। टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Cricket Team) का हिस्सा नहीं होंगे। केन विलियमसन काफी समय से टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड का मानना है कि इस समय केन को आराम की ज़रूरत है।
केन विलियमसन अब टेस्ट टीम के साथ जयपुर में ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेते नजर आएंगे। आपको बता दें कि, आगामी भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज आईसीसी (ICC) विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। न्यूजीलैंड टीम की ये पहली टेस्ट सीरीज होगी, जो इस विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के मेगा इवेंट के नए चक्र में खेलती नजर आएगी। वहीं न्यूजीलैंड ने आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब भी इसी साल जीता है। ऐसे में टेस्ट की नंबर 1 भारतीय टीम के सामने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से आई थी जानकारी
वही विलियमसन के इस फैसले की जानकारी न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जारी की है। इसमें उन्होंने बताया कि भारतीय टीम के खिलाफ खेले जाने वाली टी20 सीरीज में केन विलियमसन की जगह टीम की कप्तानी टिम साउथी संभालेंगे। 14 नवंबर को टी20 वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली हार के बाद कीवी टीम भारत पहुंची है। यह पहला टी20 मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में हो होगा।
जाने क्या बोले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक
टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी कहा था कि न्यूजीलैंड के लिए भारत का दौरा करना आसान नहीं होगा, क्योंकि सभी खिलाड़ी मानसिक तौर पर दबाव में हैं।
ऐसी होगी अब न्यूजीलैंड टीम
न्यूजीलैंड टीम में अब टोड एस्ले, ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमीसन, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, जिम्मी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी और टिम साउथी (कप्तान) खेलेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS