IND vs NZ: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने अपनाई कैप्टन रोटेशन पॉलिसी, अब हर T20 मुकाबले में दिखेगा नया कप्तान

IND vs NZ: भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने अपनाई कैप्टन रोटेशन पॉलिसी, अब हर T20 मुकाबले में दिखेगा नया कप्तान
X
भारत के खिलाफ खेली जा रही इस पॉलिसी में टीम मैनेजमेंट ने प्रत्येक मुकाबले के लिए अलग-अलग कप्तानों की नियुक्ति की हैं।

खेल। केन विलियमसन (Kane Williamson) की गैरहाजिरी में खेली जा रही टी20 सीरीज के पहले ही मुकाबले में (New Zealand) न्यूजीलैंड को भारत (India) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला जयपुर (Jaipur) के सवाई मानसिंह स्टेडियम (Sawai Mansingh Stadium) में खेला गया था। वही न्यूजीलैंड (New Zealand) के मौजूदा कप्तान केन विलियमसन इस टी20 सीरीज (T20 series) का हिस्सा नहीं हैं उन्हें टी20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है। केन की गैरहाजिरी में न्यूजीलैंड ने एक नई पॉलिसी को अपनाया है जिसका नाम कैप्टन रोटेशन पॉलिसी बताया जा रहा है। भारत के खिलाफ खेली जा रही इस पॉलिसी में टीम मैनेजमेंट ने प्रत्येक मुकाबले के लिए अलग-अलग कप्तानों की नियुक्ति की हैं।

जाने कौन किस मुकाबले में करेगा Team की कप्तानी

पहले मुकाबले में टिम साउदी थे कप्तान

जयपुर में भारत के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज टिम साउदी को कप्तान बनाया। टिम साउदी ने पहले भी कई बार टी20 में टीम की कप्तानी की है। सऊदी को सिर्फ सीरीज के पहले ही मुकाबले के लिए कप्तान बनाया गया था। हालांकि कप्तान के तौर पर यह मैच उनके लिए लकी साबित नहीं हुआ और हार का सामना करना पड़ा।

दूसरे मुकाबले में टीम की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं सैंटनर या बोल्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 नवंबर यानी कल रांची में खेला जाएगा। टीम मैनेजमेंट की तरफ से मिली एक जानकारी के मुताबिक इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के मिशेल सैंटनर या ट्रेंट बोल्ट कप्तानी करते नजर आ सकते हैं।

बोले कोच गैरी स्टीड

न्यूजीलैंड के लिए हर मुकाबले में कप्तान बदलने का मकसद खिलाड़ियों को सिर्फ आराम देना है। क्योंकि न्यूजीलैंड टी-20 विश्व कप खेलकर भारत दौरे पर आई है और उसके मौजूदा सभी खिलाड़ी विश्व कप टीम का हिस्सा रहे थे। कोच गैरी स्टीड के मुताबिक, "हम 24 घंटे पहले निर्णय लेते हैं कि किसे आराम देने की जरूरत है, ऐसा हम टेस्ट सीरीज को देखते हुए कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह पहली बार है जब हम टी-20 विश्व कप के बाद तुरंत सीरीज खेल रहे हैं"।

Tags

Next Story