IND vs NZ: हार्दिक पांड्या और केन विलियमसन की जगह इन दो खिलाड़ियों को मौका, ये हो सकती है दोनों टीमों की Playing Xi

खेल। 17 नवंबर से भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज (t20 Series) खेली जानी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला जयपुर (Jaipur) में खेला जाना है। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (hardik Pandya और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (kane Williamson) इस सीरीज में नहीं खेलेंगे।
हालांकि, इन दोनों ही खिलाड़ियों के विकल्प के तौर पर भारत और न्यूजीलैंड के पास पहले से ही खिलाड़ी मौजूद हैं। अभी तक दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन (Playing) का आधिकारिक ऐलान भले ना हुआ हो लेकिन टीम कॉम्बिनेशन की स्थिति लगभग साफ है।
हार्दिक और केन विलियमसन की जगह कौन?
बता दें कि मंगलवार को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस 14 सदस्यीय टीम में केन विलियमसन नहीं हैं, न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने प्रेस वार्ता कर बताया कि केन विलियमसन की जगह टिम साउदी टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि, केन विलियमसन की जगह मार्क चैपमैन को भी मौका मिल सकता है। लॉकी फर्ग्युसन भी फिट होकर वापसी को तैयार हैं। वहीं गेंदबाजी में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। दूसरी ही ओर, भारतीय टीम में हार्दिक पांड्या की जगह वेंकटेश अय्यर को मौका मिल सकता है।
इसके साथ ही भारतीय टीम के ओपनर रोहित और राहुल हो सकते हैं। जबकि इशान किशन, सूर्यकुमार यादव और श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकते हैं। टीम केल 2 स्पिनर अश्विन और चहल होंगे जबकि भुवनेश्वर कुमार के साथ हर्षल पटेल और सिराज को मौका मिल सकता है। वहीं ऋषभ पंत को भी आराम दिया गया है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।
न्यूजीलैंड टीम- मार्टिन गप्टिल, डेरेल मिचेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टिम सिफर्ट (विकेटकीपर), जिम्मी नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, ईश सोढ़ी, काइल जेमिसन।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS