IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला कल, कीवी टीम पहुंची Jaipur

IND vs NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 मुकाबला कल, कीवी टीम पहुंची Jaipur
X
जयपुर में 17 नवंबर से शुरू हो रही 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 series 2021) खेलने के लिए जयपुर पहुंची न्यूजीलैंड टीम।

खेल। भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच 17 नवंबर से 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इसके बाद इन दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) के फाइनल मुकाबले में (New Zealand) न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

हार के बाद न्यूजीलैंड भारत के खिलाफ अपना पहला टी-20 मुकाबला 17 नवंबर यानी कल जयपुर में खेलेगी। टी-20 विश्व कप 2021 में भारतीय टीम का शुरुआती प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा था। जिसमें भारत को अपने पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ हार मिली थी। वही दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि भारत ने इसके बाद 3 मुकाबलों में लगातार 3 जीत हासिल की। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन अपनी चोट के चलते टी-20 विश्व कप टूर्नामेंट से बाहर थे। इस दौरान उन्होंने विश्व कप का एक भी मुकाबला नहीं खेला।

जयपुर में 17 नवंबर से शुरू हो रही 3 मैचों की टी20 सीरीज (T20 series 2021) खेलने के लिए न्यूजीलैंड टीम (New Zealand Team) जयपुर (Jaipur) पहुंच चुकी है। दूसरा टी-20 रांची में 19 नवंबर को खेला जाएगा। जबकि तीसरा कोलकाता में 21 नवंबर को खेला जाएगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 25 नवंबर को कानपुर में खेला जाएगा और दूसरा 3 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा। ऐसे में ये देख पाना बड़ा ही दिलचस्प होगा कि दोनों ही टीमें अपने पहले टी20 मुकाबले में किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं।

इस कारण डेवॉन कॉनवे हुए मुकाबलों से बाहर

आपको बता दें कि, न्यूजीलैंड के खिलाड़ी कॉन्वे ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में आउट होने के बाद अपना बल्ला जमीन पर मार दिया था जिससे उनके हाथ में चोट लग गई। इस लगी चोट के बाद कॉन्वे भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए। उनकी जगह टेस्ट सीरीज में डेरिल मिचेल को टीम में शामिल किया गया है। डेरिल मिचेल की ओर से इस विश्व कप में उनकी बल्लेबाजी का अच्छा नजारा देखने को मिला था।

Tags

Next Story