IND vs NZ: कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की अग्निपरीक्षा, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया हिट प्लान, Video

IND vs NZ: कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ की अग्निपरीक्षा, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया हिट प्लान, Video
X
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिच का मुआयना करते नजर आए।

खेल। 17 नवंबर से जयपुर (Jaipur) में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच टी20 सीरीज (T20 Series) का आगाज होने जा रहा है। ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा। लेकिन उससे पहले भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पिच का मुआयना करते नजर आए।

दरअसल किसी भी मुकाबले से पहले पिच की जानकारी होनी बहुत जरुरी है, खेल का क्या टर्न होगा इसका फैसला पिच ही करती है। राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस करने से पहले पिच के हालात जाने। जहां राहुल द्रविड़ के लिए टीम के हेड कोच के तौर पर ये बड़ी भूमिका है वहीं रोहित शर्मा के लिए भी कप्तान के तौर पर ये बड़ी सीरीज है, इसलिए न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों की ये अग्निपरीक्षा से कम नहीं है।

इसी के साथ बीसीसीआई ने भारतीय टीम के पहले दिन के प्रैक्टिस सेशल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कप्तान और हेड कोच न्यूजीलैंड के खिलाफ हिट प्लान बना रहे हैं। वीडियो में राहुल द्रविड़ खुद रोहित शर्मा को नेट्स पर थ्रो डाउन करा रहे हैं, साथ ही अश्विन और दूसरे बल्लेबाजों की गेंदों पर भी रोहित शॉट्स खेल रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय युवा टीम को मौका दिया गया है। वहीं जयपुर में होने वाले इस मुकाबले में भारत का पलड़ा भारी है। क्योंकि कप्तान और ओपनर के तौर पर रोहित शर्मा और दूसरे अनुभवी बल्लेबाजों पर टीम का दारोमदार होगा।



Tags

Next Story