Video: दीपक चाहर की धमाकेदार बल्लेबाजी देखकर बेहद खुश नजर आए रोहित शर्मा, किया सैल्यूट

Video: दीपक चाहर की धमाकेदार बल्लेबाजी देखकर बेहद खुश नजर आए रोहित शर्मा, किया सैल्यूट
X
रोहित शर्मा ने कहा कि दूसरी टीमों में आठवें और नौवे नंबर के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करते हैं और अब तो उन्हें भी विश्वास हो गया है कि उनके पास भी निचले क्रम में शानदार बल्लेबाज हैं।

खेल। टी20 सीरीज (T20 Series) में कीवियों को 3-0 से मात देने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेहद खुश हैं। उन्होंने नीचले क्रम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को काफी सराहा है। वहीं रोहित शर्मा ने कहा कि दूसरी टीमों में आठवें और नौवे नंबर के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करते हैं और अब तो उन्हें भी विश्वास हो गया है कि उनके पास भी निचले क्रम में शानदार बल्लेबाज हैं।

रविवार को खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाते हुए 56 रनों की तेजतर्रार पारी से अच्छी शुरुआत की। लेकिन उसके बाद टीम का मध्यक्रम लड़खड़ाने लगा। ऐसे में टीम के लिए संकटमोचन बनकर आए पुछल्ले बल्लेबाजों ने लड़खड़ाती पारी को संभाला और पांच ओवरों में 50 रन जोड़े, इससे भारतीय टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 184 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 111 रनों पर ही सिमट गई।

जीत के बाद कप्तान रोहित ने कहा कि हम बीच के ओवरों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जैसा खेल दिखाया उससे मैं खुश हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि हर्षल पटेल जब घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हैं तो वह हरियाणा की तरफ से पारी का आगाज करता है। वहीं दीपक चाहर के बारे में हम जानते हैं कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। बता दें कि भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने नौ रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। इसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

Tags

Next Story