Video: दीपक चाहर की धमाकेदार बल्लेबाजी देखकर बेहद खुश नजर आए रोहित शर्मा, किया सैल्यूट

खेल। टी20 सीरीज (T20 Series) में कीवियों को 3-0 से मात देने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बेहद खुश हैं। उन्होंने नीचले क्रम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को काफी सराहा है। वहीं रोहित शर्मा ने कहा कि दूसरी टीमों में आठवें और नौवे नंबर के बल्लेबाज बेहतर प्रदर्शन करते हैं और अब तो उन्हें भी विश्वास हो गया है कि उनके पास भी निचले क्रम में शानदार बल्लेबाज हैं।
That's that from the Eden Gardens as #TeamIndia win by 73 runs and clinch the series 3-0.
— BCCI (@BCCI) November 21, 2021
Scorecard - https://t.co/MTGHRx2llF #INDvNZ @Paytm pic.twitter.com/TwN622SPAz
रविवार को खेले गए न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे और आखिरी मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाते हुए 56 रनों की तेजतर्रार पारी से अच्छी शुरुआत की। लेकिन उसके बाद टीम का मध्यक्रम लड़खड़ाने लगा। ऐसे में टीम के लिए संकटमोचन बनकर आए पुछल्ले बल्लेबाजों ने लड़खड़ाती पारी को संभाला और पांच ओवरों में 50 रन जोड़े, इससे भारतीय टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 184 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम 111 रनों पर ही सिमट गई।
Salute from Rohit Sharma for Deepak chahar @deepakchar7 @ImRo45 #INDvNZ #deepakchahar pic.twitter.com/YWSRnugtzW
— Shubhankar (@Shub19121999) November 21, 2021
जीत के बाद कप्तान रोहित ने कहा कि हम बीच के ओवरों में बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे लेकिन हमारे निचले क्रम के बल्लेबाजों ने जैसा खेल दिखाया उससे मैं खुश हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि हर्षल पटेल जब घरेलू टूर्नामेंट में खेलते हैं तो वह हरियाणा की तरफ से पारी का आगाज करता है। वहीं दीपक चाहर के बारे में हम जानते हैं कि उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। बता दें कि भारत की तरफ से अक्षर पटेल ने नौ रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। इसके बाद उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS