T20 में रोहित ने किया कमाल, अब रहाणे-विराट के कंधों पर Test में बादशाहत दिलाने की बारी

खेल। भारत ने न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को तीनों टी20 मुकाबलों में रौंदकर सीरीज पर अपना कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम ने ये उपलब्धि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में हासिल की है। वहीं अब 25 नवंबर से दोनों टीमों के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जानी है। जिसमें भारतीय टीम का दारोमदार अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और विराट कोहली के कंधों पर होगा। साथ ही इन दोनों के ऊपर टेस्ट में नंबर वन बनने की भी जिम्मेदारी होगी।
इसके साथ ही विराट कोहली को पहले टेस्ट में भी आराम दिया गया है। जिस कारण कानपुर टेस्ट रहाणे के हाथों में होगा। वहीं मुंबई टेस्ट की कमान विराट कोहली के हाथों में होगी। भारतीय टीम अगर इन दोनों टेस्ट को जीतता है तो वो टेस्ट की नंबर एक टीम बनने की ओर बढ़ सकती है।
भारतीय टीम के पास बेहतरीन मौका
बता दें कि अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारतीय टीम को कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में पहला टेस्ट खेलना है। वहीं भारतीय टीम के पास बेहतरीन मौका है कि वे टेस्ट सीरीज में भी न्यूजीलैंड को मात दे। अगर भारत 2-0 से टेस्ट में जीत जाती है तो वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर नंबर एक के करीब आ जाएगी।
मौजूदा वक्त में भारत 119 अंकों के साथ टेस्ट रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है। जबकि न्यूजीलैंड 126 अंकों के साथ टॉप पर है। बता दें कि रेटिंग आईसीसी रैंकिंग में टीम की जगह तय करती है। इसलिए अगर भारतीय टीम ये टेस्ट मैच की सीरीज भी अपने नाम कर लेती है तो उसकी रैंकिंग में सुधार होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS