IND vs NZ: टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, न्यूजीलैंड के खिलाफ केएस भारत समेत ये नए खिलाड़ी हुए टीम में शामिल

IND vs NZ: टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, न्यूजीलैंड के खिलाफ केएस भारत समेत ये नए खिलाड़ी हुए टीम में शामिल
X
टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को लेकर भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। इस दौरान टेस्ट टीम में पहली बार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को किया गया है। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और जयंत यादव समेत केएस भारत को भी जगह दी गई है।

खेल। भारत दौरे पर आ रही न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को दो मैचों की टेस्ट सीरीज भारत के खिलाफ खेलनी है। वही इस टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले को लेकर भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टेस्ट टीम में पहली बार श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को शामिल किया गया है। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और जयंत यादव समेत केएस भारत को भी जगह दी गई है। मौजूदा टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को पहले टेस्ट मैच में शामिल नहीं किया गया है। उन्हे होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में शामिल किया जाएगा। पहले मैच में अजिंक्य रहाणे भारतीय टीम के कप्तान होंगे तो वही चेतेश्वर पुजारा उप कप्तान होंगे।

आपको बता दें न्यूजीलैंड और भारत के बीच पहला टेस्ट मुकाबला 25 नवंबर को कानपुर में खेला जाएगा। दूसरा मैच 3 दिसंबर को मुंबई में खेला जाएगा। इन दोनों टेस्ट मुकाबलों में रोहित शर्मा और ऋषभ पंत को आराम दिया गया है। वह टेस्ट सीरीज में नहीं खेलेंगे। इस ऐलान के दौरान सबसे चौंकाने वाला सेलेक्शन श्रेयस अय्यर का रहा है। जिन्हें पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया गया है। वही जयंत यादव की भी लंबे अरसे के बाद भारतीय टेस्ट टीम में वापसी हुई है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट टीम में जगह दी गई है।


भारतीय टेस्ट टीम

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा (उप-कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, अक्षर पटेल, जयंत यादव, इशांत शर्मा, उमेश यादव, मो. सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा।

न्यूजीलैंड टेस्ट टीम

केन विलियमसन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, काइल जैमीसन, टॉम लैथम, एजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिशेल सेंटनर, विल सोमरविले, टिम साउथी, रॉस टेलर, नील वैगनर , विल यंग खेलेंगे।

Tags

Next Story