IND vs NZ: भारत से मिली हार के बाद निराश हुए कप्तान Tom Latham, बोले- भारत ने हम से बेहतर खेल दिखाया

खेल। भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले में कप्तान बनाए गए टॉम लैथम (Tom Latham) ने भारत के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद निराशा जताई है। लैथम का मानना है की इस दूसरे मुकाबले में कीवी टीम (New Zealand Team) का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। वहीं दूसरी ओर भारत की ओर से इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। न्यूजीलैंड (New Zealand) के 62 रनों पर ऑल आउट हो जाने पर भी प्रतिक्रिया दी है। टॉम लैथम के मुताबिक कीवी टीम को टॉस हारने का भी काफी नुकसान हुआ क्योंकि यहां पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल भरा काम है।
हमारी टीम का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं रहा-Tom Latham
टॉम लैथम (Tom Latham) ने मुकाबले के बाद कहा "हमारी टीम का इस मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा। भारत को उसके शानदार प्रदर्शन के लिए पूरा श्रेय जाता है। जिन्होंने काफी अच्छा खेल दिखाया। 62 रनों पर टीम के सभी खिलाड़ियों के आउट हो जाने के बाद हम गेम में बहुत पीछे रह गए थे। वानखेड़े (Wankhede Stadium) पर हर टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं क्योंकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना यहां आसान बात नहीं है। न्यूजीलैंड पहुंचने के बाद हमें बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज खेलनी है और अब अच्छा प्रदर्शन करने के लिए जल्द ही तैयारी करना शुरू कर देंगे।"
बता दें कि, टीम इंडिया (Team India) ने मुंबई में खेले गए टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड को 372 रनों के बड़े अंतर से हराया। कीवियों की जीत के लिए भारत ने 540 रनों का बड़ा लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम दूसरी पारी में 56.3 ओवर में सिर्फ 167 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस मिली शर्मनाक हार को कीवी टीम जल्द से जल्द भुलाकर अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS