IND vs NZ Test: न्यूजीलैंड के चौथी बार Toss हारने पर पूर्व भारतीय गेंदबाज ने लिए मजे कहा- सिक्के पर लगी है चिप...

खेल। भारत और न्यूजीलैंड (Ind vs Nz) के बीच दो टेस्ट मुकाबलों की सीरीज का आगाज हो गया है। वहीं दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम (Green park Stadium Kanpur) में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इसके साथ ही ही बता दें कि ये लगातार चौथी बार है जब न्यूजीलैंड टीम ने टॉस गंवाया है। वहीं टॉस हारने की बात न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को हजम नहीं हो रही है।
कीवी टीम के ऑलराउंडर जिमी नीशाम ने ट्वीट करते हुए टॉस पर बड़ा सवाल उठाया है। लगातार टॉस हारने पर नीशम ने ट्वीट करते हुए लिखा कि क्या कोई सिक्के को करीब से देख सकता है?
Can somebody take a closer look at those coins please? 🙄 #INDvNZ
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) November 25, 2021
जहीर खान ने लिए मजे
वहीं भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान ने मजे लेते हुए ट्वीट किया कि विश्वास नहीं हो रहा कि हाल की सीरीज में भारत ने तीन में से तीन टॉस जीते हैं। क्या सिक्के में कोई चिप लगी है जैसे रुपए में लगी थी।
Still can't believe India won three out of three tosses in the recent series. Did the coins have a secret chip, just like the currency notes? 😉
— zaheer khan (@ImZaheer) November 24, 2021
Just kidding, can you recall more such rare moments?
PS: Only Cricketers can reply 😜#Rario
टी20 मुकाबलों में भी कीवी टीम ने हारा था टॉस
हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्डकप के बाद न्यूजीलैंड की टीम सीधे भारत दौरे पर आ गई थी। यहां दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली गई। जो कि भारत ने 3-0 से अपने कब्जे में कर ली थी। बता दें कि इन तीनों मुकाबलों में भी भारत ने टॉस जीता था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS