IND vs PAK: कोलंबो का मौसम साफ, 78 रन बनाते ही कीर्तिमान रचेंगे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा

IND vs PAK: भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच से एक खबर सामने आ रही है। मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि कोलंबो का मौसम साफ हो गया है। अब भारत और पाकिस्तान का मैच अपने तय समय पर ही शुरू होंगे। बता दें कि पिछले सप्ताह कैंडी में खेले गए भारत, पाकिस्तान मैच को बारिश के वजह से रद्द कर दिया गया था। एकबार फिर से आज यानि 10 सितंबर को दोनों देशों के बिच मैच होना है। दोनों टीमों ने नेपाल के खिलाफ जीत के साथ सुपर 4 चरण में अपना स्थान बनाया था। हालांकि इस मैच को लेकर श्रीलंका मौसम बिभाग ने पहले ही चेतावनी जारी कर दिया था। यही वजह है कि इस मैच के लिए एक रिजर्व दिन रखा गया है। इस दौरान यदि बारिश के वजह से खेल में बाधा उत्पन्न होता है तो अगले दिन फिर इस मैच को खेला जायेगा।
रोहित के पास रिकॉर्ड बनाने का मौका
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा आज एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। यदि रोहित इस मैच में 78 रन बनाते हैं तो इनके नाम वनडे क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे हो जाएंगे। रोहित शर्मा अब तक अपने वनडे करियर में 246 मैचों की 239 पारियों में 9922 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम तीन दोहरा शतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है। रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले से पहले शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। ऐसे में रोहित भी इस मुकाबला में इस रिकॉर्ड को अपने नाम दर्ज करना चाहेंगे। बता दें कि रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ 17 मैचों में 731 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 140 रनों का रहा है। उन्होंने ये पारी वनडे वर्ल्ड कप 2019 के दौरान खेली थी।
भारत की संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, शुबमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, जसप्रित बुमरा
Also Read: IND vs PAK: अभ्यास मैच के दौरान विराट कोहली का वीडियो वायरल, कुत्ते के साथ खेलते हुए दिखे चीकू
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS