Mayank Agarwal Test Career : छोटे से टेस्ट करियर में मयंक अग्रवाल का बड़ा धमाल, महज इतनी पारियों में ठोका दोहरा शतक

Ind vs SA 1st Test Mayank Agarwal Test Career भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में पहले टेस्ट (Ind vs SA 1st Test) के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर के पहले शतक को दोहरे शतक (Mayank Agarwal Double Hundred) में बदलकर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब भारतीय टीम सिलेक्टर ने उन्हें वेट करने को कहा था।
मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक महज 8वीं पारी में लगाया है। मयंक अग्रवाल ने आउट होने से पहले 371 गेंदों में 215 रनों की पारी खेली, जिसमें 23 चौके और 6 छक्के शामिल थे। मयंक अग्रवाल ने अब तक के अपने छोटे टेस्ट करियर (Mayank Agarwal Test Career) में शानदार प्रदर्शन किया है। आगे जानिए अब तक कैसा रहा है मयंक अग्रवाल का टेस्ट करियर।
मयंक अग्रवाल टेस्ट डेब्यू (Mayank Agarwal Test Debut)
सितंबर 2018 में मयंक अग्रवाल को वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। दिसंबर 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पृथ्वी शॉ का चोट के कारण बाहर हो जाने के बाद टेस्ट टीम में शामिल किया गया था।
मयंक अग्रवाल ने 26 दिसंबर 2018 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया। उन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच में पहली पारी में 76 और दूसरी पारी में 42 रन बनाए। मयंक का 76 रन भारतीय क्रिकेटर द्वारा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू में बनाया गया सर्वोच्च स्कोर था, इससे पहले 1947 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में दत्तू फडकर ने 51 रनों की पारी खेली थी।
मयंक अग्रवाल का टेस्ट रिकॉर्ड (Mayank Agarwal Test Record)
मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में केवल 8वीं पारी में दोहरा शतक लगाया है। 2017 में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली के दो दोहरे शतक के बाद मयंक अग्रवाल टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने। मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया में अपने डेब्यू टेस्ट मैच में 76 रनों की पारी खेली थी। भारतीय क्रिकेटर द्वारा ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू में बनाया गया यह सर्वोच्च स्कोर था, इससे पहले 1947 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में दत्तू फडकर ने 51 रन बनाए थे।
टेस्ट में मयंक अग्रवाल का बेस्ट स्कोर (Mayank Agarwal Best Score In Test)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल ने 371 गेंदों में 215 रनों की पारी खेली, जिसमें 23 चौके और 6 छक्के शामिल थे। मयंक अग्रवाल का टेस्ट क्रिकेट में यह उनका बेस्ट स्कोर भी है। इससे पहले मयंक अग्रवाल ने सिडनी में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच में खेल के सबसे लंबे प्रारूप में अपनी तीसरी पारी में अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक लगाया था और उस दौरान उन्होंने 77 रन बनाए थे।
मयंक अग्रवाल शतक (Mayank Agarwal Century)
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले मयंक अग्रवाल के नाम एक भी शतक नहीं था। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन मयंक अग्रवाल ने अपने टेस्ट करियर के पहले शतक को दोहरे शतक में बदला। टेस्ट करियर में यह उनका पहला दोहरा शतक भी है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए थे।
मयंक अग्रवाल टेस्ट करियर (Mayank Agarwal Test Career)
मयंक अग्रवाल ने अपना पहला टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2018 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। तब से अब तक मयंक अग्रवाल भारत के लिए 5 टेस्ट मैच (साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट भी शामिल) खेल चुके हैं। अब तक खेले 5 टेस्ट मैच की 8 पारियों में 61.25 की औसत से मयंक अग्रवाल 490 रन बना चुके हैं। जिसमें एक दोहरा शतक और तीन अर्धशतक शामिल है।
इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 215 रन रहा है। टेस्ट करियर में मयंक अग्रवाल अब तक 53 चौके और 11 छक्के लगा चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट के अलावा मयंक अग्रवाल आईपीएल भी खेल चुके हैं। उन्होंने 77 आईपीएल मैचों में 18.41 की औसत से 5 अर्धशतक की मदद से 1270 रन बनाए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS