Ind vs SA 1st Test : मयंक अग्रवाल ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक

Ind vs SA 1st Test : मयंक अग्रवाल ने जड़ा टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक
X
Ind vs SA 1st Test: भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट (Ind vs SA 1st Test) के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर (Mayank Agarwal Test Career) का पहला दोहरा शतक (Mayank Agarwal Century) लगाया।

Ind vs SA 1st Test दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट (Ind vs SA 1st Test) के दूसरे दिन भारतीय सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया। अग्रवाल ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट डेब्यू किया था और तब से उन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किया है।

रोहित शर्मा के 176 रन आउट होने के बाद मयंक अग्रवाल मजबूत बने रहे और वह टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले 23वें भारतीय बन गए। मयंक अग्रवाल ने ऑस्ट्रेलिया में एमसीजी में अपना पहला टेस्ट खेला था और अपने करियर के शुरुआती मैच में 76 और 42 रन बनाए थे।



मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में केवल 2 अन्य भारतीयों ने दोहरा शतक बनाया है, जिसमें चेतेश्वर पुजारा और विराट कोहली का नाम शामिल है। मयंक अग्रवाल ने टेस्ट क्रिकेट में केवल 8वीं पारी में दोहरा शतक लगाया है। 2017 में श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली के दो दोहरे शतक के बाद मयंक अग्रवाल यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने।

मयंक अग्रवाल के सलामी जोड़ीदार रोहित शर्मा अपने पहले दोहरे शतक से महज 24 रन दूर रह गए लेकिन मयंक अग्रवाल ने कोई कसर नहीं छोड़ी। इससे पहले मयंक अग्रवाल ने रोहित शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। बता दें कि मयंक अग्रवाल 215 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 23 चौके और 6 छक्के लगाए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story