IND vs SA Test: शतक जड़ते ही रोहित ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी, राहुल के बाद कोहली को भी छोड़ा बहुत पीछे

Ind Vs SA 1st Test Rohit Sharma Century टेस्ट क्रिकेट में पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दक्षिण अफ्रीका (Ind Vs SA 1st Test) के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाकर कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। शानदार बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 154 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया, जिसमें 10 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
शतक जड़ने के साथ ही रोहित ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दरअसल रोहित शर्मा ओपनर के तौर पर टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बन गए। इससे पहले भारत की ओर से ऐसा कारनामा किसी ने नहीं किया था। बता दें कि रोहित ने अपने पहले टेस्ट मैच में भी शतक लगाया था और बतौर ओपनर भी उन्होंने पहला शतक लगाया है।
इन दिग्गजों को पीछे छोड़ा
अपनी शतकीय पारी के दौरान रोहित शर्मा कम से कम 10 टेस्ट खेलने के बाद घरेलू सरजमीं पर सर्वाधिक औसत से रन बनाने वाले भारत के पहले बल्लेबाज भी बने। इस मामले में रोहित ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय हजारे, कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया। घरेलू सरजमीं पर रोहित ने टेस्ट मैचों में 91.22 की औसत से रन बनाए हैं। जबकि विजय हजारे ने 69.56 की औसत और कप्तान विराट कोहली ने 64.68 की औसत से रन बनाए हैं।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS