शतक लगाते ही रोहित ने राहुल के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, निशाने पर धवन की सबसे बड़ी पारी

शतक लगाते ही रोहित ने राहुल के रिकॉर्ड को किया ध्वस्त, निशाने पर धवन की सबसे बड़ी पारी
X
Ind Vs SA 1st Test: रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन टेस्ट ओपनर के रूप में अपना पहला शतक लगाया। रोहित ने 154 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया।

Ind Vs SA 1st Test Rohit Sharma Century दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टेस्ट ओपनर के रूप में अपना पहला शतक लगाया। टेस्ट क्रिकेट में रोहित का यह चौथा शतक है। रोहित टेस्ट क्रिकेट में पहली बार ओपनिंग कर रहे हैं। रोहित ने 154 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना चौथा टेस्ट शतक पूरा किया।

इसके साथ ही रोहित शर्मा पहली बार ओपनर के तौर पर शतक जड़ने वाले भारत के चौथे बल्लेबाज भी बन गए। इससे पहले शिखर धवन, केएल राहुल और पृथ्वी शॉ यह कारनामा कर चुके हैं। शिखर धवन ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन, केएल राहुल ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 110 और युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने 2018 वेस्टइंडीज के खिलाफ 134 रनों की पारी खेली थी।



बता दें कि रोहित शर्मा का नवंबर 2016 में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 102 रनों की पारी के बाद यह पहला शतक है। रोहित शर्मा ने लगभग 6 साल पहले अपने टेस्ट करियर में एक सनसनीखेज शुरुआत की थी जब उन्होंने अपने पहले दो मैचों में शतक बनाए थे। जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित ने मुंबई में नाबाद 111 रन बनाने से पहले ईडन गार्डन्स में 177 रन बनाए थे।

रोहित का टेस्ट करियर अब तक कुछ खास नहीं रहा है। वहीँ एकदिवसीय मैचों में 3 दोहरे शतक और टी20 अंतरराष्ट्रीय में 4 शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी रोहित अब तक टेस्ट में अपनी जगह पक्की करने में नाकाम रहे हैं। बतातें चलें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने टी-ब्रेक तक बिना किसी नुकसान के 202 रन बना लिए हैं।

सलामी बल्लेबाज के रूप में पहली पारी में शतक (भारत)

187 शिखर धवन बनाम ऑस्ट्रेलिया, मोहाली 2012/13

110 केएल राहुल बनाम ऑस्ट्रेलिया, एससीजी 2014/15

134 पृथ्वी शॉ बनाम वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018/19

115* रोहित शर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका, विजाग, 2019/20

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story