रोहित शर्मा ने ओपनिंग को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- मेरा गेम ऐसा ही है..पैड पहनो और सीधे..

Ind Vs SA 1st Test Rohit Sharma Test hundred भारत के नए टेस्ट सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के शतक से बुधवार को विजाग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। खराब रोशनी और बाद हुई बारिश की वजह से पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 202 रन बना लिए हैं। रोहित 115 रन और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर नॉटआउट है।
टेस्ट ओपनर के तौर पर शतक जड़ने के बाद रोहित शर्मा काफी खुश थे। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्रेस कांफ्रेंस में कई सवालों के जवाब दिए। एक सवाल के जवाब में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा कि पिच पर अधिक बाउंस नहीं था तो मैंने तय किया कि गेंद के पास ज्यादा से ज्यादा पहुंचने की कोशिश करनी है। बीच के ओवरों में मैं मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) से कहता रहा कि गैप में कैसे शॉट खेलकर स्ट्राइक रोटेट करनी है।
उन्होंने आगे कहा कि मेरा गेम ऐसा ही है कि पैड पहनकर सीधे जाकर बैटिंग करो, मुझे ये ही सूट करता है। ओपनिंग करते हुए आपका माइंड फ्रेश रहता है। आपको पता है कि नई बॉल का सामना करना है तो फील्डर कहां-कहां होते हैं। ऐसे में प्लान सिंपल होता है। मैं बोल नहीं पाऊंगा लेकिन ये ही मेरे गेम को सूट करता है कि पैड पहनो और अंदर जाओ। मैंने ऐसा ही किया।
रोहित शर्मा ने जब टेस्ट में ओपनिंग को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं भविष्य और बीते हुए समय के बारे में नहीं सोच रहा था। मेरे पास ओपनिंग का सुनहरा मौका था। मुझे अवसर दिया गया और मैं इसके लिए तैयार था। मैं टीम मैनेजमेंट का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे ये मौका दिया।
बता दें कि रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में यह चौथा शतक था और ये सभी शतक घरेलू सरजमीं पर आए हैं। टेस्ट क्रिकेट में लगभग दो साल बाद उनका शतक आया है। रोहित शर्मा अपने 115 रनों की पारी में 12 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं। इस शतकीय पारी के दौरान रोहित ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS