IND vs SA Test Series: सेंचुरियन में इतिहास रचेंगे Virat kohli, इस मामले में द्रविड़-लक्ष्मण को छोड़ेंगे पीछे

IND vs SA Test Series: सेंचुरियन में इतिहास रचेंगे Virat kohli, इस मामले में द्रविड़-लक्ष्मण को छोड़ेंगे पीछे
X
दरअसल पहले मुकाबले में विराट कोहली पूर्व बल्लेबाज लक्ष्मण-राहुल द्रविड़ (VVS Laxman-Rahul Dravid) के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। साथ ही अगर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को इस टेस्ट सीरीज में हरा देती है तो विराट भारत की तरफ से पहले कप्तान होंगे जो अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतेंगे।

खेल। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दौरे पर गई भारतीय टीम (Indian Team) को 26 दिसंबर से विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में 3 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक सेंचुरियन में खेला जाएगा। इसके साथ ही ये मुकाबला कप्तान कोहली के लिए काफी अहम रहने वाला हैै। दरअसल पहले मुकाबले में वह पूर्व बल्लेबाज लक्ष्मण-राहुल द्रविड़ (VVS Laxman-Rahul Dravid) के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं। साथ ही अगर भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को इस टेस्ट सीरीज में हरा देती है तो विराट भारत की तरफ से पहले कप्तान होंगे जो अफ्रीका की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतेंगे।

कोहली के लिए अहम है टेस्ट सीरीज

चेज करने में माहिर कप्तान कोहली अफ्रीका सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट में मौजूद हैं। कोहली ने साउथ अफ्रीका में अब तक 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमे उन्होंने 558 रन भी बनाए हैं। तो वहीं, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने क्रमश: 566 और 624 रन बनाए थे।

विराट कोहली के पास इन दोनों दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है। वह अगर महज 67 रन और बना देते हैं तो वो इन दोनों दिग्गजों से आगे निकल जाएंगे। हालांकि, भारत की और से अफ्रीका सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम दर्ज है। बता दें कि, सचिन ने 15 मुकाबलों में अच्छी औसत के साथ 1161 रन बनाए थे।

दक्षिण अफ्रीका में लहराएगा तिरंगा

वहीं बीते कुछ सालों की बात की जाए तो भारतीय टीम विदेशी सरजमीं पर सीरीज जीतने में आसफल रही है। हालांकि, भारतीय टीम ने 2 बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती पर टेस्ट में हराकर सीरीज पर कब्जा किया है। इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में भारत का प्रदर्शन शानदार रहा था। भारत ने इस टेस्ट सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था।

Tags

Next Story