Ind Vs SA: रोहित शर्मा के अर्धशतक पर विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था, देखें VIDEO

Ind Vs SA 1st Test Rohit Sharma Virat Kohli दक्षिण अफ्रीका (Ind Vs SA 1st Test) के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारतीय सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने 200 से अधिक रनों की साझेदारी कर कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया। इस दौरान रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक लगाया।
रोहित ने 154 गेंदों में 10 चौके और 4 छक्के की मदद से अपना शतक पूरा किया। जब रोहित शर्मा ने अर्धशतक पूरा किया था तब ड्रेसिंग रूम में कप्तान विराट कोहली का रिएक्शन देखने लायक था। रोहित शर्मा शुरू से ही अच्छे लय में दिखे और 84 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। जैसे ही रोहित अपने अर्धशतक पर पहुंचे, पूरे ड्रेसिंग रूम ने एक स्टैंडिंग ओवेशन दिया और शानदार पारी के लिए उनकी सराहना की। इस दौरान कप्तान विराट कोहली काफी खुश दिखे और उनका रिएक्शन देखने लायक था।
🙌🙌@ImRo45 #INDvSA pic.twitter.com/BsqCeWdTQm
— BCCI (@BCCI) October 2, 2019
विराट कोहली एंड कंपनी अपने साथी की सफलता पर बेहद खुश दिखे। इससे पहले मैच की शुरुआत से पहले जब विराट कोहली से रोहित शर्मा को मैच में सलामी बल्लेबाज के रूप में खिलाने के बारे में पूछा गया, तो भारतीय कप्तान ने कहा कि वे उनके साथ जल्दबाजी में नहीं हैं और इस प्रारूप में उन्हें अधिक मौके दिए जाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि रोहित वनडे क्रिकेट की तरह टेस्ट में भी सफल होंगे।
पहले दिन का खेल खत्म
दक्षिण अफ्रीका (Ind Vs SA 1st Test) के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना किसी नुकसान के 202 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 115 और मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। बता दें कि यह पहली बार है जब रोहित शर्मा ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की है। वह सीमित ओवर प्रारूप में टीम के लिए ओपनिंग करते रहे हैं लेकिन यह पहली बार था जब चयनकर्ताओं ने उन्हें टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के रूप में चुना है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS