IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे आज, जानें कब, कहां और कैसे देखें मुकाबला

खेल। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मुकाबलों की वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला आज पार्ल (Paarl) में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत को 31 रनों से रौंदा था। अब वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद भारतीय टीम (Indian team) नए सिरे से वापसी करने को बेताबहै। अगर भारत यह मैच हारता है तो सीरीज से भी हाथ धो बैठेगा। भारत इस अहम मुकाबले को जीतकर सीरीज जीतने की उम्मीद में वापसी करना चाहेगा। बता दें कि, इस वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला 23 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा।
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे?
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे 21 जनवरी गुरुवार को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा मुकाबला?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला पार्ल के बोलैंड पार्क में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा मुकाबला?
भारत बनाम अफ्रीका दूसरा वनडे भारत के समयानुसार दोपहर 2:00 बजे खेला जाएगा जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी डेढ़ बजे करीब होगा।
कहां देख सकते हैं मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग?
भारत-दक्षिण अफ्रीका दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग भारत में डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर।
दक्षिण अफ्रीका की टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), जुबैर हमजा, जानेमन मालन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसेन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डी कॉक, काइल वेरिन, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS