IND vs SA: लंच के बाद 'Lord Shardul' का जादू बरकरार, 5 विकेट झटक कर अफ्रीकी टीम पर बनाया दबाव

खेल। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज (Test series) के दूसरे मुकाबले का खेल जारी है और लंच होने तक अफ्रीका टीम ने अपने शुरुआती 4 बल्लेबाजों के विकेट 102 रन के स्कोर पर गंवा दिए।
Day 2 Lunch
— BCCI (@BCCI) January 4, 2022
Three BIG wickets for @imShard in the morning session as South Africa go into Lunch with 102/4 on the board.
Trail #TeamIndia (202) by 100 runs.
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/1oYxSvwMZ1
एल्गर-पीटरसन की बेहतरीन बल्लेबाजी
मुकाबले के दूसरे दिन की शुरुआत में डीन एल्गर (Dean Elgar) और कीगन पीटरसन (Keegan Pietersen) ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए टीम को 88 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। इस बीच शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम (Indian team) को मैच में वापसी करवाई और कप्तान एल्गर को 28 रन के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन भेज दिया। इस दौरान कीगन पीटरसन अर्धशतक पूरा करने के बाद अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन एक बार फिर से शार्दुल ने 62 रन के स्कोर पर उनको भी चलता किया। साथ ही वैन डर डुसेन भी 1 रन बनाकर लंच से कुछ मिनट पहले ही शार्दुल का शिकार बने।
मैच का हाल
बता दें कि, लंच से पहले मेजबान टीम का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 102 रहा। लेकिन लंच के बाद शार्दुल ठाकुर ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी का परिचय देते हुए काइल वेरेन को आउट कर अफ्रीकी टीम पर दबाव बनाने का काम किया है। फिलहाल खबर लिखे जाने तक अफ्रीका का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन बने हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS