IND vs SA: दूसरे टेस्ट के पहले दिन टीम इंडिया ने बनाए 202 रन, दक्षिण अफ्रीका 167 रन पीछे

खेल। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जोहान्सबर्ग (Johannesburg) के वांडरर्स स्टेडियम (Wanderers Stadium) में खेले जा रहे दूसरा टेस्ट मुकाबले के पहले दिन भारत की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही। इस दौरान भारत ने पहले दिन सभी विकेट गवांकर 202 बनाए जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने एक विकेट गंवाकर 35 रन बना लिए हैं। अफ्रीकाई कप्तान डीन एल्गर (Dean Elgar) 11 और कीगन पीटरसन (Keegan Pietersen) 14 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने एक विकेट लिया। उन्होंने एडेन मार्कराम (Aiden Markram) को एलबीडब्ल्यू आउट कर पवेलियन भेज दिया।
केएल राहुल ने संभाली टीम की कमान
कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने भारतीय टीम की कमान संभाली और टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि राहुल का यह बल्लेबाजी करने वाला फैसला टीम के लिए सही साबित नहीं हुए और टीम 202 रन पर ही सिमट गई। भारतीय टीम के प्रदर्शन की बात करें तो टीम ने महज 49 रनों पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। मयंक 26, पुजारा 3 और रहाणे बिना खाता खोले ही आउट हो गए। इसके बाद विहारी और राहुल ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 42 रनों की साझेदारी की। इस दौरान राहुल ने अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक भी जड़ा डाला है। हालांकि राहुल अपनी अर्धशतक वाली पारी को आगे ले जाने में असफल रहे और 50 रन बनाकर आउट हो गए।
STUMPS on Day 1 of the 2nd Test.
— BCCI (@BCCI) January 3, 2022
South Africa 35/1, trail #TeamIndia 202 by 167 runs.
Scorecard - https://t.co/qcQcovZ41s #SAvIND pic.twitter.com/FAaPxWSwgZ
भारतीय टीम ने 116 रन बनाकर अपने 5 खिलाड़ियों के विकेट गवां दिए थे। लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और अश्विन के बीच 40 रनों की साझेदारी देखने को मिली। दक्षिण अफ्रीका के प्रदर्शन की बात करें तो मार्को जेन्सन ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए जबकि ओलिवियर और रबाडा के खाते में तीन-तीन विकेट आए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS