Video: भारत-अफ्रीका के खिलाड़ियों के आपस में भिड़ने पर अंपायर बोले- मुझे हार्ट अटैक दिलाओगे...

खेल। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच जोहान्सबर्ग (Johannesburg) में दूसरा टेस्ट मैच बारिश के कारण बाधित हो गया है। हालांकि, दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। दरअसल तीसरे दिन ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह, मार्को जेन्सन और एडेन मार्करम के बीच घमासान की खबरें आईं।
इस दौरान दोनों टीमों के बीच गरमा-गर्मी इतनी बढ़ गई कि फील्ड अंपायर को ये तक कहना पड़ गया कि आप लोग मुझे हार्ट अटैक दिलाएंगे।
बता दें कि दूसरे टेस्ट के तीसरा दिन साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा समय में सीरीज के फील्ड अंपायर Marais Erasmus, बार-बार दोनों टीमों के खिलाड़ियों की कहासुनी से इतना परेशान हो गए कि आखिर में उन्होंने कह ही दिया कि आप लोग मुझे हार्ट अटैक दिलाओगे क्या? फिर क्या था Marais Erasmus के ये शब्द स्टंप माइक में साफ-साफ सुनाई देने लगे।
Umpire Marais Erasmus said to the Indian team 'you guys are giving me a bloody heart-attack every over' after heated exchange during #INDvSA !pic.twitter.com/xrYwGOQgn7
— Kumar Manish (@kumarmanish9) January 6, 2022
वहीं ये वाक्या 11वें ओवर के दौरान हुआ जब भारतीय टीम फील्डिंग बदल रही थी, तभी Marais Erasm ने हार्ट अटैक वाली बात कही। स्टंप माइक पर साफ सुनाई दे सकता है कि अंपायर कह रहे हैं कि आप सभी खिलाड़ी मुझे हर ओवर में खतरनाक हार्ट अटैक जैसा झटका दे रहे हैं। इसके बाद अंपायर का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS