IND vs SA: भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में होगी टक्कर, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का मिजाज

खेल। केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में भारतीय टीम (Team India) अंतिम मुकाबले में जीत दर्ज करने की उम्मीद में आज मैदान पर उतरेगी। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने पहले और दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार जीत हासिल करके सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स ग्राउंड (Newlands Ground) पर खेला जाएगा। आइए जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में।
ऐसा रह सकता है मौसम
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच अंतिम वनडे मुकाबला केपटाउन में खेला जाएग। रविवार यानी आज केपटाउन में तापमान करीब 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। मैच के दौरान बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।
जानें पिच रिपोर्ट
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पिच की बात करें तो इस पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को बाउंस मिलने की उम्मीद है। स्पिन गेंदबाजों को इस पिच पर कोई खास मदद नहीं मिलती। इस पिच पर बल्लेबाज आसानी से रन बनाने में कामयाब रहते हैं।
न्यूलैंड्स पर दोनों टीमों के आंकड़े
टीम इंडिया ने न्यूलैंड्स ग्राउंड पर अब तक 5 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें टीम को 3 में जीत जबकि 2 मुकाबलों में हार मिल है। जबकि दक्षिण अफ्रीका का रिकॉर्ड इस मैदान पर बड़ा ही शानदार रहा है। अफ्रीकी टीम ने इस ग्राउंड पर 37 वनडे खेले हैं, जिसमें टीम ने 31 में जीत हासिल की है और केवल 6 मैच हर का सामना करना पड़ा है। इसे देखकर पता लगाया जा सकता है की इस मैदान पर मेजबान टीम का पलड़ा भारी है। ऐसे में भारत को जीत के लिए दक्षिण अफ्रीका के सामने कड़ी मेहनत करनी होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर-सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, जयंत यादव, मोहम्मद सिराज, युज़वेंद्र चहल प्रसिद्ध कृष्णा-नवदीप सैनी।
दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, एडन मार्करम, रासी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेलुकवायो, लुंगी एनगिडी, केशव महाराज, मार्को जेनसन, तबरेज़ शम्सी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS