IND vs SA: KL Rahul ने Playing 11 में किए ये बदलाव, 4 दिग्गजों की हुई टीम इंडिया से छुट्टी

खेल। केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स (Newlands) में खेले जा रहे वनडे सीरीज के अंतिम मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अब दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतर गई है। इसी बीच राहुल ने कहा कि वह इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करना चाहते हैं। भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन (Playing 11) में कई बड़े बदलाव भी किए गए हैं।
भारत की प्लेइंग इलेवन में चार बदलाव
Four changes for #TeamIndia in the final ODI.
— BCCI (@BCCI) January 23, 2022
Live - https://t.co/dUN5jhH06v #SAvIND pic.twitter.com/Ml02ISfjSE
तीसरे वनडे में भारत की प्लेइंग इलेवन में चार बड़े बदलाव किए गए हैं। जिसमे सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा समेत दीपक चाहर को टीम में शामिल किया गया है। वहीं भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल नहीं किया गया। वहीं अफ्रीकी कप्तान टेंबा बावुमा ने अपनी प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक बदलाव किया है उन्होंने तबरेज शम्सी की जगह ऑलराउंडर ड्वेन प्रिटोरियस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।
🔈 TEAM ANNOUNCEMENT
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) January 23, 2022
Dwaine Pretorius comes in for Tabraiz Shamsi for the third and final Betway ODI against India🤝 #SAvIND #BetwayODISeries #BePartOfIt pic.twitter.com/QO8UvP3Y9C
दक्षिण अफ्रीका ने जीती सीरीज
गौरतलब है कि, भारतीय टीम आज अपनी एक जीत की उम्मीद में मैदान पर उतरा है। तीन मुकाबलों की इस वनडे सीरीज को दक्षिण अफ्रीका पहले ही जीत चुकी है। इससे पहले मेजबान टीम ने टेस्ट सीरीज पर भी अपना कब्जा जमाया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) श्रेयस अय्यर, जयंत यादव, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका: जानेमन मालन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्कराम, रस्सी वैन डेर डूसन, डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवायो, केशव महाराज, ड्वेन प्रिटोरियस, लुंगी एनगिडी, सिसांडा मगला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS