IND vs SA 3rd Test: तीसरे टेस्ट के लिए न्यूलैंड्स स्टेडियम तैयार, केपटाउन में ऐसा होगा मौसम का मिजाज

खेल। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला मंगलवार 11 जनवरी से केपटाउन (Cape Town) में खेला जाएगा। भारत ने सीरीज के पहले सेंचुरियन टेस्ट (Centurion Test) को जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी। इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) ने जोहानिसबर्ग टेस्ट (Johannesburg Test) जीतकर सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला खड़ा किया। अब भारतीय टीम (Team India) के पास सीरीज जीतने का एक मौका बचा है। अब टीम इंडिया की नजर तीसरे टेस्ट में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा जमाना है।
It's GO time here in Cape Town 👏 👏#TeamIndia all set and prepping for the series decider 👍 👍#SAvIND pic.twitter.com/RgPSPkNdk1
— BCCI (@BCCI) January 9, 2022
मौसम का मिजाज
मौसम विभाग के अनुसार, केपटाउन टेस्ट के पहले दिन आसमान पर बादल छाए रहने व बारिश होने की संभावना है। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि लंच से पहले तक का खेल बारिश के चलते शयद की खेला जाए , लेकिन उसके बाद मौसम साफ रहेगा। बता दें कि, केपटाउन में 11 जनवरी को बारिश की संभावना 64 फीसदी जताई जा रही है। इसके बाद मुकाबले के दूसरे और तीसरे दिन बारिश नहीं होगी। वहीं, मुकाबले के पांचवें दिन बारिश होने की संभावना सिर्फ 19 फीसदी है। इस तरह कहा जा सकता है की मुकाबले के पहले दिन को छोड़कर बाकी चारों दिन मौसम का मिजाज ठीक रहेगा।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रियांक पांचाल।
दक्षिण अफ्रीका टीम: डीन एल्गर, टेंबा बावुमा (कप्तान), कगिसो रबाडा, सरेल इरवी, ब्यूरेन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिच नोर्त्जे, कीगन पीटरसन, रसी वान डर डुसेन, कायेल वेरेन, मार्के जेन्सन, ग्लेंटन स्ट्रोमैन, प्रेनेलन सुब्रायेन, सिसांडा मगाला, रयान रिकलैंटन, डुआन ओलिवर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS