IND vs SA: भारत-अफ्रीका के बीच टक्कर आज, कब और कहां देखें मुकाबले की Live Streaming

खेल। भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज (Test series) का निर्णायक मुकाबला आज से केपटाउन (Cape Town) में खेला जाएगा। भारतीय टीम (Indian team) के पास इस मैदान पर पहली बार टेस्ट मुकाबला जीतने का अच्छा मौका है। ऐसे में अगर भारत यह अहम मुकाबला जीत जाता है तो वह अफ्रीकी धरती पर पहली बार टेस्ट सीरीज जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लेगा। बता दें कि, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे मुकाबले को लाइव कब और कहां देख सकते हैं।
कब और कहां खेला जाएगा मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 11 जनवरी से दक्षिण अफ्रीका के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
कितने बजे से खेला जाएगा मैच?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाला निर्णायक मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा जबकि टॉस दोपहर 1 बजे होगा।
कहां देखें लाइव मैच?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले को लाइव स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग
मुकाबले की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन के साथ डिज्नी+हॉटस्टार (Disney+Hotstar) पर देख सकते हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), प्रियांक पांचाल, केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा, आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका: डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा, काइल वेरेन (विकेटकीपर), कागिसो रबाडा, सारेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्खिया, कीगन पीटरसन, रस्सी वैन डेर डुसें, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मगला, रेयान रिकेल्टन, डुआने ओलिवर।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS