IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम

IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम
X
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (Newlands Cricket Ground) की पिच पर तेज गेंदबाजों के अनुकूल मानी जाती है। गेंदबाजों को इस पिच पर अच्छा उछाल भी मिलता है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि इस मुकाबले में तेज गेंदबाज अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे।

खेल। आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) बीच टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला केपटाउन (Cape Town) के न्यूलैंड्स स्टेडियम (Newlands Stadium) में खेला जाएगा। मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। फिलहाल दोनों टीमों के इस सीरीज में प्रदर्शन की बात करें तो 1-1 से बराबरी पर हैं। भारत ने पहले टेस्ट मुकाबले में 113 रनों से जीत हासिल की जबकि मेजबान दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने दूसरे मुकाबले में 7 विकेट जीत दर्ज की। अब दोनों टीमें सीरीज पर कब्जा जमाने की होड़ में निर्णायक मुकाबले में आज आमने-सामने उतरेंगी।

पिच रिपोर्ट

न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड (Newlands Cricket Ground) की पिच पर तेज गेंदबाजों को बहुत मदद मिलती है। गेंदबाजों को इस पिच पर अच्छा उछाल भी मिलता है। उम्मीद है की इस मुकाबले में तेज गेंदबाज ही अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। बता दें कि, उछाल और सीम मूवमेंट के बल्लेबाजों के लिए इस पिच पर टिकना मुश्किल भरा काम रहने वाला है। इस मैदान की आउटफील्ड तेज है जिससे शॉट्स को रोकना आसान नहीं होगा। न्यूलैंड्स दुनिया ऐसा क्रिकेट स्टेडियम है जहां तेज गेंदबाजों के साथ स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। ऐसे में भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज की केपटाउन टेस्ट बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।

केपटाउन में मौसम का मिजाज

हालांकि, टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी मौसम खेल में बाधा डाल सकता है। बता दें कि, बारिश ने सेंचुरियन में दूसरे दिन और जोहान्सबर्ग में चौथे दिन खेल में खलल डाला था। मौसम विभाग के अनुसार, केपटाउन टेस्ट में पहले और 5वें दिन बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। तीसरे मुकाबले के पहले दिन बारिश की संभावना 21, दूसरे दिन 4, तीसरे दिन 4, चौथे दिन 6 और 5वें दिन 31 फीसदी होने की संभावना है। बता दें कि, टीम इंडिया ने न्यूलैंड्स में 5 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमे टीम को 4 में हार जबकि 1 ड्रा रहा है।

भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग XI

केएल राहुल (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा।

Tags

Next Story