IND vs SA: केपटाउन में इतिहास रचेगा भारत! जानें दोनों टीमों के हेड टू हेड Records

खेल। भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला मंगलवार से केपटाउन में खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारतीय टीम की अगुवाई विराट कोहली (Virat Kohli) करेंगे। दूसरे टेस्ट में कोहली पीठ के दर्द के कारण बाहर थे लेकिन अब उन्होंने वापसी की है साथ ही वह इस आखिरी मुकाबले में मेजबान टीम को हराकर इतिहास रचना चाहेंगे। ये मुकाबला दोपहर 2 बजे से केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं ये मुकाबला कप्तान कोहली के लिए अहम होने वाला है क्योंकि, ये उनका 99वां टेस्ट है, साथ ही 11 जनवरी को भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी जन्मदिन है। वहीं कोहली की बेटी वामिका भी इसी दिन 1 साल की हो जाएगी। इसी लिहाज से ये टेस्ट मुकाबला कोहली के लिए बेहतरीन है। सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर हैं।
All set for the series decider 💪
— BCCI (@BCCI) January 11, 2022
The LIVE action to begin in a few hours ⏳#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/EFIoTgBm31
आंकड़ों के लिहाज से ये सीरीज अबतक काफी ऐतिहासिक रही है। सेंचुरियन में भारत ने इतिहास रचने हुए जीत दर्ज की तो जोहान्सबर्ग में मेजबान टीम के कप्तान एल्गर ने भारत से उसकी दूसरी जीत छीनते हुए सीरीज को बराबरी पर ला दिया। वहीं केपटाउन में भारत ने इस स्टेडियम में पहली बार 1993 में अपना पहला मैच खेला था। दोनों टीमें अब तक 41 बार आमने-सामने उतरी हैं। इस दौरान दोनों टीमों का प्रदर्शन एक जैसा ही रहा है। ऐसे में किस टीम का पलड़ा इस सीरीज में भारी रहने वाला है यह कहना बहुत मुश्किल भरा काम है दोनों ही टीमें अपने प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 41 टेस्ट मुकाबले खेले गाएं हैं जिसमे भारत के खिलाफ 16 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका को जीत मिली है जबकि 15 मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 10 मुकाबले ड्रा रहे हैं।
Cape town में भारत vs दक्षिण अफ्रीका के आंकड़े
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेल प्रदर्शन की बात करें तो अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। क्योंकि केपटाउन में भारत का रिकॉर्ड बेहद ही खराब है। भारत ने इस यहां पर 5 मुकाबले खेले हैं जिसमे टीम को 4 में हैर जबकि एक मुकाबला ड्रा रहा था।
. साल 2018- दक्षिण अफ्रीका ने 72 रनों से की थी जीत दर्ज, तेज गेंदबाजों ने लिए थे 38 विकेट।
. साल 2011- मुकाबला रहा था ड्रॉ, तेज गेंदबाजों ने लिए थे 23 विकेट, जबकि 9 विकेट लिए थे स्पिनर्स ने।
. साल 2007- दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से की थी जीत दर्ज, तेज गेंदबाजों ने चटकाए थे 22 विकेट।
. साल 1997- दक्षिण अफ्रीका ने 282 रनों से जीता था मुकाबला, तेज गेंदबाजों ने चटकाए थे 22 विकेट।
. साल 1993- मुकाबला रहा था ड्रॉ तेज गेंदबाजों ने झटके थे 19 विकेट।
बहरहाल भारतीय टीम का जिम्मा ओपनिंग करने वाले केएल राहुल और मयंक अग्रवाल पर होगा। एक बार फिर इन दोनों ही ओपनर से उम्मीद है कि ये बेहतरीन साझेदारी करते हुए एक मजबूत पारी खेलें। वहीं टीम के मिडिल ऑर्डर पर भी दूसरे मुकाबले के बाद से उम्मीद बढ़ गईं हैं। पुजारा-रहाणे ने दूसरे मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया था जिसे देखते हुए टीम की नैय्या ये दोनों सीनियर खिलाड़ी भी पार लगा सकते हैं। गेंदबाजी में अश्वीन और शार्दुल ठाकुर पर दोहरी जिम्मेदारी होगी। हालांकि, ये कहना मुश्किल है कि अश्विन को टीम में जगह मिलेगी या नहीं, लेकिन अगर उन्हें मौका मिला तो वह तीन विकेट आसानी से ले सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS