IND vs SA: दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा, बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत लिख सकते हैं जीत की कहानी

IND vs SA: दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा, बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत लिख सकते हैं जीत की कहानी
X
निर्णायक मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम 223 रन पर ऑलआउट हो गई थी। साथ ही पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने अपना एक विकेट खो दिया था साथ ही 17 रन ही बना पाई थी। बुधवार को साउथ अफ्रीकी टीम को आगे खेलना है।

खेल। भारतीय टीम और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन टेस्ट की सीरीज का निर्णायक मैच केपटाउन (Cape Town) में खेला जा रहा है। बुधवार को इस मुकाबले का दूसरा दिन खास होने वाला है। आज ही के दिन भारतीय टीम के गेंदबाजों की अग्निपरीक्षा है। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय टीम जीत के करीब पहुंच सकती है।

वहीं निर्णायक मुकाबले के पहले दिन भारतीय टीम 223 रन पर ऑलआउट हो गई थी। साथ ही पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने अपना एक विकेट खो दिया था साथ ही 17 रन ही बना पाई थी। बुधवार को साउथ अफ्रीकी टीम को आगे खेलना है। भारतीय गेंदबाजों के पास पहले सेशन तक अफ्रीकी टीम के विकेट गिराने का मौका रहेगा। बता दें कि केपटाउन की पिच तेज गेंदबाजों के अनुकूल है। इससे पहले मेजबान टीम ने भी यही किया था जिससे भारतीय टीम ज्यादा स्कोर नहीं बना पाई थी।

इसके साथ ही इस पिच पर टेस्ट की पहली पारी में औसत स्कोर 328 रनों का है। वहीं इस मैदान पर हर पारी में औसत स्कोर काफी कम होता है। चौथी पारी में इस मैदान पर औसत स्कोर महज 161 रन ही है। ऐसे में अगर भारतीय गेंदबाज मेजबान टीम को कम स्कोर पर ही रोक लेती है तो उसे बड़ा टारगेट देने में आसानी होगी।

गौरतलब है कि पहले मैच भारत ने जीता था जबकि दूसरा मुकाबला मेजबान टीम के पक्ष में गया था। इसके साथ ही सीरीज में दोनों टीमें 1-1 से बराबर है। वहीं केपटाउन में भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर है, दोनों ही टीमें केपटाउन टेस्ट जीतकर इतिहास रचना चाहती है।

Tags

Next Story