IND vs SA: रहाणे-पुजारा के प्रदर्शन को लेकर बल्लेबाजी कोच का बयान, कही ये बात

IND vs SA: रहाणे-पुजारा के प्रदर्शन को लेकर बल्लेबाजी कोच का बयान,  कही ये बात
X
चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विक्रम राठौर ने कहा कि, पुजारा और रहाणे की बात करें तो, दोनों ही अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं, वे अपनी और से सर्वश्रेष्ठ भी दे रहे हैं।

खेल। भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) लगातार अपने खराब प्रदर्शन के कारण चर्चाओं में हैं। दोनों ही खिलाड़ियों की खराब बल्लेबाजी को लेकर आए दिन सवाल उठ रहे हैं। लेकिन इसी बीच भारतीय टीम (Indian team) के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर (Vikram Rathour) ने दोनों की बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया है। उनका मानना है कि, रहाणे-पुजारा के मुश्किल दौर में संयम रखना बहुत जरूरी है।

रहाणे-पुजारा के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां

दरअसल, चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विक्रम राठौर ने कहा कि, पुजारा और रहाणे की बात करें तो, दोनों ही अपने प्रदर्शन में सुधार लाने की कोशिश कर रहे हैं। वे अपनी और से सर्वश्रेष्ठ भी दे रहे हैं। रहाणे सच में अच्छी लय में थे लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने अपना विकेट गवां दिया और पुजारा के साथ भी ऐसा हुआ। उन्होंने आगे पुजारा की तारीफ करते हुए कहा, पुजारा ने पहले भी में भारतीय टीम के लिए शानदार पारियां खेली हैं, आप देखिए ये चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां हैं और यहां सभी खिलाड़ियों की ओर से शानदार बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली। हमें तब तक शांति बनाकर रखनी चाहिए जब तक दोनों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को नहीं मिल जाता।

मुकाबले का हाल

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में रहाणे ने पहली पारी में 48 रनों की पारी खेली जबकि पुजारा ने दोनों पारियों खराब बल्लेबाजी की है। भारतीय टीम ने मुकाबले के चौथे दिन के खेल पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। इस दौरान मुकाबले के चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका ने 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 94 रन बना रखे हैं। ऐसे में अफ्रीका को अब यह मुकाबला जीतने के लिए 211 रनों की दरकार है। अगर ऐसे में भारत 6 विकेट और गिरा लेता है तो यह मुकाबला भारत के पक्ष में जाएगा। अंतिम सेशन में जसप्रीत बुमराह की ओर से शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। इस दौरान उन्होंने 2 विकेट लेकर अफ्रीका के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

Tags

Next Story